महेश भट्ट हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के प्रबुद्ध फिल्मकारों में एक हैं. वह जब भी कोई फिल्म करते हैं उसपर चर्चा होती है.उनकी शुरुवाती दौर की कुछेक फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो हर फिल्म में कोई जीवन से जुड़ा इशू उठाया गया होता है. वह एक अच्छे लेखक, निर्देशक और सामाजिक मुद्दों के प्रखर वक्ता हैं. पिछले कुछ समय से चर्चा थी कि वह कोई नया विषय लेकर आने की तैयारी में हैं. महेश भट्ट की उस तैयारी का 'लुक' सामने आचुका है.वह इसबार स्क्रीन पर होस्ट की भूमिका में खुद को ही पेश कर रहे हैं. हैरान मत होइए कि 73 वर्ष के भट्ट और एंकरिंग ? जीहां, भट्ट हैं तो मुमकीन है. इस शो की होस्टिंग भी भट्ट इस्टाइल में ही है सोफे और कुर्सी पर बैठकर टी शर्ट-पेंट पहनकर. उनके नए शो का नाम है- "पहचान: द अन स्क्रिप्टेड शो". जाहिर है महेश भट्ट के दिमाग के उस फितूर को जो 'अन स्क्रिप्टेड' भी होगा, उसकी होस्टिंग सिर्फ महेश भट्ट ही कर सकते हैं.
सिख समाज के निःस्वार्थ सेवाभाव वाले रियल ज़िंदगी के हीरो भट्ट के जहन में कोरोना की त्रासद सिचुएशन में, जब कोई किसी को मिल नही रहा था, लगता था ऊपरवाला भी सबको भूल चुका है.कुछ खयाल आरहे थे.जिन कुछ लोगों के निःस्वार्थ सेवा भाव ने उनको आकृष्ट किया उनमे उन्होंने सिख समुदाय से कुछ लोगों के काम को नोटिस लिया.ऐसे 16 विनम्र, वीर और दिलदार सीखो को वह हीरो ऑफ 2021 का नाम दिए. उनसे महेश भट्ट ने उनके जीवन के भावुक पलों को टटोला है, उसी प्रोग्राम को नाम दिया गया है "पहचान: द अन स्क्रिप्टेड शो". जल्द ही यह प्रोग्राम किसी OTT चैनल पर प्रक्षेपित होगा.
इस अन स्क्रिप्टेड शो में भाग लेने वाले सिखों में- प्रभलीन सिंह के जीवन के प्रेरणादायक अनुभव है.मशहूर अर्थ शास्त्री मंटोक सिंह अहलूवालिया, संत सीचेवाल, सोनी टीवी के सीईओ एनपी सिंह, सेवियर सिंह ओबेरॉय सर, राजू चड्ढा, शेनटी सिंह आदि की भागीदारी बहुत भावेत्प्रेरक है.सबने इस शो में महेश भट्ट के साथ अपने अनुभवों को शेयर किया है.16 कड़ी में दिखाए जानेवाले इस डॉक्यू ड्रामा में हर कड़ी में एक जज्बाती गीत होगा जो हर एक के नाम भेंट किया जाएगा. भट्ट होस्टिंग के बीच बीच मे अपनी प्रतिक्रिया भी अपने अंदाज मे व्यक्त करते मिलेंगे.जैसे-एक वार्ता के दौरान अपनी मां की चर्चा करते हैं-" बचपन मे जब शाम होती थी मैंअपनी मां के साथ अकेला होता था.बाप तो था ही नही हमारा. वो कहती थी- 'बेटा कोई टैक्सी वाला ढूढ़ ले वो सरदार होना चाहिए.सरदार ही पहुचाएगा.'
महेश भट्ट कहते हैं- "इंसानियत की सेवा में सबसे आगे खड़े सिख समुदाय की तस्वीरें मेरे जहां में कोरोना काल के समय की, वास्तविक घटनाओं से जुड़ी कहानियां और उसके पीछे के असली नाम को पेश करने के लिए यह शो है." इस शो के रील में सिर्फ असली हीरो की झलकियां भर सामने आई हैं.
"पहचान: द अन स्क्रिप्टेड शो" की निर्माण कम्पनी है अ साइनिंग सन स्टूडियोज और निर्माता हैं विनय भारद्वाज. शो का निर्देशन किया है सुहरिता ने और होस्ट हैं महेश भट्ट. प्रसारण ओटीटी के किसी चैनल पर होगा.