/mayapuri/media/post_banners/b136462935e1c1376c0a82db0a43517e79e71a79d291b09da2998f759aafb982.jpg)
आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वैक्सीन की डोज ले रहे हैं। एक्ट्रेस Mandira Bedi ने भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।
इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज वाली तस्वीर शेयर की है। साथ ही इसे कैप्शन भी लिखा-“डन एंड डन, वैक्सीनेटेड इससे लड़ने के लिए।”
Mandira के अलावा कई कलाकार जैसे कि अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सलमान खान, सैफ अली खान, माधुरी दीक्षित, कमल हासन ने वैक्सीन लगवा ली है।
बता दें कि 1 मार्च को, केंद्र सरकार ने 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों और 45 से 59 साल की आयु के लोगों को vaccinate करने के लिए अभियान शुरू किया था।
पिछले महीने, महाराष्ट्र सरकार ने 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को एंटी-कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने के अपने निर्णय की घोषणा की।