/mayapuri/media/post_banners/e8691c2c012534c9b0c944fd82c8d329687711b4b19b9bae1d8ba9d9bb691a9b.jpg)
अपकमिंग फिल्म बैल बॉटम का पहला सॉन्ग Marjaawaan रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में अक्षय कुमार और वाणी कपूर नजर आ रहे हैं। दोनों की लवस्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म में वाणी कपूर, अक्षय कुमार की पत्नि के रोल में नज़र आएंगी।
इस गाने को गुरनज़र और असीस कौर ने गाया है। गाने के लिरिक्स भी गुरनज़र सिंह ने लिखे हैें और कम्पोजर भी वही हैं। इसका म्यूजिक गौरव देव और कार्तिक देव ने दिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/5d10a9cf3a9c8af782c11bce8b68678e5459978c05a4e2f3eb002c592ab2e8eb.jpg)
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जिसमें दिखाया गया था कि कुछ आतंकवादी एक फ्लाइट को हाइजेक कर लेते हैं जिसके बाद बैल बॉटम यानी की अक्षय कुमार को मिशन के लिए पीएम ऑफिस बुलाया जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/530ff803272d182320ad8ad4bf8fe0bd90e162a32bf08242f6ac8eccc4e25f25.jpg)
फिल्म में अक्षय एक म्यूजिक टीजर होते हैं जो हिंदी, इंग्लिश और जर्मन बोल लेते हैं। नेशनल लेवल चैस प्लेयर होते हैं। उनकी शार्प मेमोरी होती है। साथ ही फ्रेंच भाषा भी सिखाते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/027f636dfbb7d6c7e13ddf2c7487ba3ec0fef81c0e10775565716448ed4fe0d8.jpg)
इस फिल्म में अक्षय कुमार और वाणी कपूर के अलावा हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, अनिरुध दवे नज़र आने वाले हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/32a4a61fcf2d3de3f8d38227e2f21188426f3707ed74c9505bcb72dbcfe7360c.jpg)
फिल्म 19 अगस्त को 2डी और 3डी थिएटर में रिलीज़ की जाएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/b4dcde7ed4d1b2b321e5bc822b4cae7041aecb0d136e747786c3ef88f9c61972.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)