Advertisment

मस्ती की पाठशाला चली काजोल और बॉबी देओल के बीच

author-image
By Sulena Majumdar Arora
Masti Ki Pathshala between Kajol and Bobby Deol
New Update

पूरे पच्चीस साल हो गए सुपरहिट फिल्म ‘गुप्त’ को रिलीज हुए और ये वो क्लासिक फिल्म है जिन्हें सदाबहार कैटिगरी में शुमार किया जाता है और जो अपने प्रभाव तथा विरासत के अनुरूप खास है। हाल ही में राजीव राय निर्देशित इस फिल्म ने अपना पच्चीसवाँ वर्ष गांठ मुंबई में एक खास स्क्रीनिंग के साथ मनाया, जहाँ खूबसूरत काजोल और हैंडसम बॉबी देओल ने फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर खूब धमाल और मस्ती की। काजोल की नटखट अदाओं से पब्लिक का हँसते हंसते बुरा हाल था। जिस तरीके से काजोल और बॉबी अपने हाथ में पकड़ी नकली चाकू को एक दूसरे पर वार करने का नाटक कर रहे थे उससे मस्ती का आलम बढ़ता गया। बॉबी जब मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे तो पीछे से काजोल ने आकर बॉबी को चैंकाया तो बॉबी चिल्ला पड़ा ‘खूनी आ गई, खूनी आ गई। काजोल हँस पड़ी। बॉबी ने कहा कि आज से पच्चीस साल पहले जब वो ‘गुप्त’ की शूटिंग कर रहा था तो सोचा भी नहीं था कि एक दिन इसका सिल्वर जुबली मनाएंगे। 

बॉबी ने फिल्म के निर्देशक, संपादक राजीव राय को इस फिल्म की इतनी सफलता के लिए श्रय दिया। इस उत्सव के लिए एक ग्रीन कार्पेट बिछाया गया था जहां फिल्म ‘गुप्त’ के सारे कलाकार और क्रू मेंबर्स पोज देते हुए मीडिया से मुखातिब थे। मालूम पड़ा कि फिल्म के रिलीज के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा सबको फोन करके यह बताना कि काजोल ही हत्यारी है, ये कितनी गलत बात है लेकिन फिर भी फिल्म सुपर हिट हो गई और उन स्पॉयलर्स को मुँह की खानी पड़ी। ये जो शब्द ‘स्पॉएलर’ है वो गुप्त के बाद से ही शुरू हुआ। बॉबी ने कहा, ‘मैं शुरू से ही राजीव राय का बड़ा फैन रहा, जब मैं कोलेज में था तो उनकी फिल्म ‘त्रिदेव’ से बहुत प्रभावित हुआ, उनका स्टाइल, उनका ड्रेसिंग सेंस, जिस तरह से वे फिल्म बनाने में आनंद लेते है, और जिस तरह से वे अपनी फिल्म को सजाने संवारने में मेहनत करते हैं, दर्द उठाते हैं वो देखकर मैं अभिभूत था इसलिए जब उन्होंने मुझे गुप्त फिल्म का ऑफर दिया तो मैं बहुत उत्साहित हुआ, उस फिल्म को करने में मुझे अपनी अन्य फिल्मों से ज्यादा मजा आया। 

राजीव ने सभी कलाकारों और हर क्रू मेंबर्स का ख्याल रखा, प्रत्येक शेड्यूल के पूरा होने पर पूरी यूनिट मिलकर पार्टी मनाते थे। जिस तरह से राजीव जी पहले पर्दे पर जादू जगाते है वो बड़े पर्दे की शान है और वो जादू बड़े पर्दे पर उजागर होता है। राजीव का अपना सिनेमाई ब्रांड हैं। काजोल के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा, मैंने काजोल के साथ सिर्फ एक ही फिल्म ‘गुप्त’ में काम किया और वो फिल्म एक इतिहास रचा गई। वे अभी ये बातें कर ही रहे थे कि काजोल ने एक प्रॉप खंजर लहराना शुरू किया तो बॉबी ने कहा, ठीक है, उसके पास खंजर है, लेकिन वो मुझसे प्यार करती है, इसलिए वो मुझे नहीं मारेगी लेकिन वो उस किसी भी व्यक्ति को मार सकती है जो मेरे करीब आने की कोशिश करता है। तब काजोल ने अपने नटखट और चुलबुले अंदाज में कहा, जब राजीव ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाया था तो मैंने उसे पढ़ा और कहा, मैं इसे करूंगी, यह सुनकर उन्हें विश्वास नहीं हुआ, उन्होंने पूछा तुम सच में करोगी? मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। 

मैंने कहा हाँ, मैं इसे करना चाहती हूँ, ये बहुत अच्छा होने वाला है, हर कोई चैंक जाएगा जब पता चलेगा कि मैं हत्यारिन हूँ। यह सुनकर राजीव ने भी कहना शुरू किया कि उन्हें लगा कि यह फिल्म काजोल के बिना नहीं बन सकती है क्योंकि भूमिका बहुत मुश्किल है, लेकिन काजोल इसे स्वीकार करेगी या नहीं इसपर शक था क्योंकि हीरोइन को विलेन के रोल में उस जमाने में कोई स्वीकार नहीं करता था। बॉबी ने कहा की कोई भी अपनी फिल्म का शीर्षक गुप्त नहीं रखेगा, क्योंकि ये एक वाक्य में इस्तेमाल होता है इसलिए जब राजीव ने ये टाइटल फाइनल किया तो यह अनोखी बड़ी बात थी और वो फिल्म हिट हो गई। बातचीत के बीच काजोल और बॉबी के इतने वर्षों के बाद भी पहले जैसे युवा और बेहतर दिखने को लेकर भी बात हुई जिसपर काजोल ने मस्ती में कहा, फोटो शॉप नहीं है। जब गुप्त के सीक्वेल बनने की बात उठी तो बॉबी ने कहा कि कुछ फिल्में ऐसी बन जाती है कि उससे बढ़िया और कोई वर्शन हो ही नहीं सकता, गुप्त उन्हीं कल्ट फिल्मों में से एक है जिसका कोई सीक्वल नहीं हो सकता। यह फिल्म ‘एवर ग्रीन’ है। 

राजीव ने भी कहा, मैं इसे पहले भाग से बेहतर नहीं बना सकता। काजोल से पत्रकारों ने पूछा कि वो कब अपनी नई फिल्मों के साथ आ रही है तो काजोल ने उसी नटखट अंदाज में कह दिया, देखते है, जब कुछ होगा बतायेंगे, अभी इस माहौल को एंजॉय कीजिए। बॉबी ने भी काजोल से कहा कि वो भी इंतजार कर रहा है काजोल की फिल्में देखने के लिए। किसी ने काजोल से ओटीटी के बढ़ते साख के बारे में पूछा तो काजोल बोली कि यह तो एक्टर्स के लिए बहुत अच्छा समय है, जब उन्हें इतने सारे प्लेटफॉर्म्स में काम करने का मौका मिल रहा है। बड़ा पर्दा ,छोटा पर्दा, ओटीटी के कितने सारे प्लेटफॉर्म्स। वो बहुत खुश है और हो सकता है वो इसमें रुचि ले। बॉबी से जब पत्रकारों ने उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा तो वे बोले, बहुत सारे है, जिनके बारे में अभी खबरें नहीं दे सकता, फिलहाल ‘एनिमल’ है।

#Kajol #about Bobby Deol #Kajol and Bobby
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe