Advertisment

Mere Yaaraa: फिल्म सूर्यवंशी का गाना हुआ रिलीज़

New Update
Mere Yaaraa: फिल्म सूर्यवंशी का गाना हुआ रिलीज़

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी का सॉन्ग ‘Mere Yaaraa’ रिलीज़ हो चुका है। ये एक रॉमेटिक सॉन्ग है जिसे अरिजीत सिंह और नीती मोहन ने गाया है। वहीं इसके लिरिक्स रश्मी विराज ने लिखी है। इस गाने का म्यूजिक कोशिक-गुड्डू और आकाश कंपोज किया है।  इस गाने में अक्षय और कटरीना की लव स्टोरी दिखाई गई है जिसमें शादी से लेकर बच्चा होने के बाद उसके बड़े होने तक की कहानी को कवर किया है।

Advertisment

अक्षय ने इस सॉन्ग के क्लिप को शेयर करते हुए लिखा- ‘जब आप उसे लाखों में एक पाते हैं, तो आपका दिल मदद नहीं कर सकता लेकिन #MereYaaraa गाना, अब रिलीज हो चुका है। #सूर्यवंशी 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। #बैकटूसिनेमा @katrinakaif @arijitsingh @neetimohan18 @its_kaushikofficial @its_gudduofficial @akashdeep.sengupta @azeemdayani @therashmivirag’

बता दें कि रोहित शेट्टी की फिल्म 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म काफी समय से रिलीज़ होने के लिए तैयार थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज़ डेट कई बार बदली गई है। अब फाइनली फिल्म रिलीज़ हो रही है। फिल्म में अभिनेता अजय देवगन और रणवीर सिंह केम्यो रोल में दिखेंगे।

Advertisment
Latest Stories