Advertisment

Mirzapur 2: पूरा हुए एक साल, श्वेता त्रिपाठी ने बीटीएस इमेज की शेयर

New Update
Mirzapur 2: पूरा हुए एक साल, श्वेता त्रिपाठी ने बीटीएस इमेज की शेयर

वेब सीरीज़ मिर्जापुर सीज़न 2 को रिलीज़ हुए पूरे एक साल हो चुका है। आज के दिन को सेलिब्रेट करते हुए एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने कुछ बीटीएस इमेज और जीआईएफ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। साथ ही कैप्शन लिखा है- ‘एक साल MS 2…जितने ओन स्क्रीन सीज़न्स थे उतने ही ऑफ स्क्रीन रीजन्स थे। आप सभी का धन्यवाद- एक्टर्स, क्रू, फैन्स जिन्होंने इसे भोकाल बनाया। ये कैरेक्टर काफी स्पेशल है और हमेशा हमारे साथ रहेगा। गजगामिनी और हमारी, दोनो की तरफ से बहुत बहुत प्यार।’

Advertisment

आपको बता दें कि सीरीज़ मिर्जापुर सीज़न 1 और 2 सक्सेसफुल सीरीज़्स में से एक है जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्ल, हर्षिता गौर, अमित सैल, विजय राज, अंजुम शर्मा, कुलभुषण खरबंदा, इशा तलवार, राजेश तेलंग, शीबा चड्ढा, प्रियांषु पेनयुली, साजी चौधरी, प्रमोद पाठक, और श्वेता तिवारी शामिल हैं। वहीं सीज़न 1 में विक्रांत मेसी, प्रिया पिलगोंकर, अभिषेक बनर्जी, ब्रह्मा मिश्रा नज़र आए थे।

Advertisment
Latest Stories