Advertisment

भोजपुरी फिल्म "सजना को भा गई सजनी" का मुहूर्त संपन्न

New Update
भोजपुरी फिल्म "सजना को भा गई सजनी" का मुहूर्त संपन्न

जय माँ गंगा फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फ़िल्म 'सजना को भा गई सजनी' का मुहूर्त पिछले दिनों लुधियाना में संपन्न हुआ। अब बहुत जल्द ही ये फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है। इस फिल्म के निर्माता पप्पू सिंघानिया, निर्देशक अनिल राज और लेखक अरविन्द यादव हैं। बकौल निर्देशक अनिल राज  इस फिल्म की स्टोरीलाइन आम लीक से हट कर होने की वजह से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में अवश्य सफल होगी। फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी का लुक और उनका कैरेक्टर बाकी फिल्मों से काफी हटकर है। फ़िल्म का गीत संगीत भी काफी कर्णप्रिय है।

publive-image

फ़िल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, रजनीश पाठक, अयाज खान, प्रियांशी पाण्डेय, साहब लाल धारी, शेखर सिंघानिया, संतोष सिंह, निशांत पाण्डेय और पप्पू सिंह राजपूत आदि हैं।

Advertisment
Latest Stories