Advertisment

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल सीजन 12 में आएंगी संगीत की देवी और सम्माननीय गायिका आशा भोसले

New Update
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल सीजन 12 में आएंगी संगीत की देवी और सम्माननीय गायिका आशा भोसले

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के इंडियन आइडल सीजन 12 का आगामी वीकेंड एपिसोड संगीत का असली स्वाद लेकर आएगा, जहां सुरों की मल्लिका और गायन सम्राज्ञी आशा भोसले विशेष रूप से मौजूद रहेंगी। इस सदाबहार और जानी-मानी सिंगर ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों के लिए गाया, बल्कि पॉप म्यूज़िक, गज़लों, भजनों और यहां तक कि शास्त्रीय संगीत में भी अपना भरपूर योगदान दिया।

Advertisment

publive-image

सुरों की मल्लिका आशा जी, जो इंडियन आइडल सीजन 12 की खास दर्शक हैं, इस मौके पर कंटेस्टेंट्स की कुछ पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाती नजर आएंगी। इस माहौल में मस्ती और मनोरंजन का तड़का लगाएंगे होस्ट आदित्य नारायण, जो इंडस्ट्री में आशा जी के समय की कुछ दिलचस्प कहानियां सुनाएंगे। जहां आशा जी इस शो में अपने वक्त का मजा लेंगी, वहीं जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी इस गायिका की मौजूदगी में उनकी खूबियां बताएंगे और इस शाम का मजा लेंगे।

publive-image

देखते रहिए इंडियन आइडल सीजन 12, हर वीकेंड रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Advertisment
Latest Stories