/mayapuri/media/post_banners/329f9d5c4ebd05e5f5e1056d4d680d97723860e7d2a52b1ccf807f142316a3a1.jpg)
'आदि शक्ति इंटरटेनमेंट' के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘बंधन राखी का’ चार जुलाई को ट्रेलर रिलीज हुआ था, तभी से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। और हर कोई फिल्म ‘बंधन राखी का’ में सेकेंड लीड निभाने वाले अभिनेता मोहन सिंह की तारीफां के पुल बांध रहे हैं। जबकि मोहन सिंह की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म को लेकर मोहन सिंह भी काफी उत्साहित हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/2064451d5953a6169a01cdad2f8f523373aa570961f84aee662fa52a5d8940df.jpg)
फिल्म ‘बंधन राखी का’ के ट्रेलर आने के बाद से चर्चा में आए मोहन सिंह कहते हैं-‘‘मैं लोगों का शुक्रगुजार हॅूं कि उन्हें ट्रेलर से ही मेरी अभिनय क्षमता का अहसास हो गया। मेरे लिए फिल्म ‘बंधन राखी का’ बेहद खास है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यह मेरी पहली फिल्म है और पहली फिल्म में ही मुझे दिग्गज कलाकारों व फिल्म मेकर के साथ काम करने का मौका मिला है।’’
/mayapuri/media/post_attachments/39249aa8e9eff1601ef99de8a415dbc16b4eea406a0281e4fe7166a132208d60.jpg)
अपनी पहली फिल्म से उत्साहित मोहन सिंह आगे कहते हैं- ‘मैं भिण्ड विकास खण्ड के ग्राम बाराकलां का रहने वाला हूँ। जहां सिनेमा में जाने के लिए कोई सोच भी नहीं सकता था। लेकिन अपनी मेहनत और लगन से मैं मंुबई तक पहुँच गया और अभिनेता के रूप में अपनी पहचान भी बना ली है। अब मेरे अभिनय करियर की पहली फिल्म यश कुमार और पूनम दुबे जैसे कलाकारों के साथ रिलीज होने वाली है। मैंने यश कुमार की फिल्में काफी देखी हैं। और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके साथ अपने करियर की शुरूआत करने का अवसर मिला है। मैंने यश कुमार से शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखा भी है। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूँ।’
/mayapuri/media/post_attachments/6413befd44341df3d6712f10fa853182f20cff4ae0d65d0ad64b971d441ac98a.jpg)
आदि शक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘बंधन राखी का‘ के निर्देशक अजय कुमार झा, फिल्म के निर्माता और कहानीकार दुर्गा प्रसाद, गीतकार अशोक कुमार, अरबिंद तिवारी और सत्य शंकर, संगीतकार दुर्गा नटराज व मधुकर आनंद, कैमरामैन समीर जहाँगीर और नृत्य निर्देशक प्रवीन शेलार हैं. फिल्म में यश कुमार के साथ ऋचा दीक्षित, पूनम दुबे, मोहन सिंह, प्रिया झा, सान्या सिंह, राधे मिश्रा, राव रणविजय, भानु पांडेय, जे नीलम और मेहमान भूमिका में खुद दुर्गा प्रसाद मजूमदार नजर आएंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)