/mayapuri/media/post_banners/9d223a9353bd2dda909784badc84ca0a45bd9ee5bf17e6a7fea22b2881dcb8a6.jpg)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से सुर्खियों में हैं। किंग खान चार साल से किसी फिल्म में नजर नहीं आए। लेकिन बीते कुछ दिनों में शाहरुख ने अपनी बैक टू बैक फिल्मों की जानकारी देकर फैंस को खुश कर दिया है। शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में Brahmāstra, Pathaan, Jawan, Dunki ये सभी फिल्में शामिल हैं.
अब ‘जवान’ फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। शाहरुख खान और निर्देशक एटली कुमार का ये प्रोजेक्ट सुर्ख़ियों में बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शाहरुख़ के साथ ‘जवान’ फिल्म में नयनतारा के अलावा सान्या मल्होत्रा, राणा दग्गुबाती और सुनील ग्रोवर दिखाई देंगे। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी छोटा-सा रोल निभाती दिखाई देंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को लेकर दीपिका की शाहरुख और एटली के साथ कुछ समय से बातचीत कर रही है। दीपिका फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाएंगी, जो फिल्म के लिए बेहद खास है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि दीपिका और मेकर्स के बीच अभी तक कोई कागजी कार्रवाई नहीं हुई है।
/mayapuri/media/post_attachments/a169d419e0063cf12838c9e3215a67cc0215112bdbfff1e54ddd57a215241d48.jpg)
बीते दिनों में शाहरुख खान फिल्म के काम से हैदराबाद गए थे। वहां वे निर्देशक एटली से भी मिले। खास बात ये है कि बीते दिनों दीपिका पादुकोण भी हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान और फिल्म निर्देशक एटली ने दीपिका पादुकोण से मुलाकात की। इस दौरान दीपिका से फिल्म में उनके किरदार और शूटिंग की डेट को लेकर चर्चा की गई। बता दें एक्ट्रेस की पिछली फिल्म ‘गहराइयां’ थी।
/mayapuri/media/post_attachments/2b512e403a286c78ce43e97c8657e2f255a0e35f846751436f41f996638eea01.jpg)
दीपिका आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वे ‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म में प्रभास के साथ, ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ और ‘पठान’ में शाहरुख के साथ दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं। वहीं वे ऋतिक के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाली हैं।
आपको बता दें कि साल 2007 में दीपिका ने शाहरुख खान के अपोजिट ‘ओम शांति ओम’ फिल्म के साथ अपने एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था. दीपिका और शाहरुख़ ने फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ , ‘ हैप्पी न्यू ईयर’ में भी साथ काम किया है. अभी फिल्म ‘पठान’ में दोनों साथ काम कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/117eebda51757e831b706dc6be777c7b58aed8af72c263739867d2e7124e1871.jpg)
2023 में कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म प्रोडक्शन की बात करें तो ‘जवान’ रेड चिली प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है, जो पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म की प्रोड्यूसर गौरी खान हैं। 30 साल के करियर में यह शाहरुख की पहली फिल्म होगी, जो पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म में अभिनेता का लुक काफी खौफनाक है, जिसकी झलक फैंस पहले ही टीजर में देख चुके हैं। फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज सिनेमाघरों में आएगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)