/mayapuri/media/post_banners/08f443878446ae30d4cc07c96481d4e8424fee98f4a328c9617d1c1f1a1b086b.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput) की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. NCB ने सुशांत की मौत से जुड़े मामले में दायर आरोपों के ड्राफ्ट में दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शौविक समेत अन्य आरोपियों से कई बार गांजा खरीदा और सुशांत सिंह को दिया था. बता दें कि NCB ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में 35 आरोपियों के खिलाफ NDPS Court में ड्राफ्ट चार्ज दाखिल किया था, जिस पर 12 जुलाई को सुनवाई हुई थी.
कई बार ड्रग्स खरीद चुकी हैं रिया!
12 जुलाई को हुई सुनवाई में NCB ने इस बात का भी खुलासा किया कि रिया चक्रवर्ती, शौविक समेत सभी आरोपियों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर मार्च 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक आपराधिक साजिश रची थी, ताकि वह ‘‘बॉलीवुड और हाई सोसायटी’’ में ड्रग्स का लेन-देन कर सकें.
NDPS एक्ट की इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज
NCB ने सुनवाई के दौरान ये भी दावा किया कि आरोपियों ने मुंबई के अंदर न केवल ड्रग्स की तस्करी की फंडिंग की बल्कि गांजा, चरस, कोकीन जैसे नशीले पदार्थों का इस्तेमाल भी किया था. इन सभी पर NDPS एक्ट की धारा 27 और 27 ए (अवैध ट्रैफिकिंग और अपराधियों को शरण देना), 28 (अपराध का प्रयास करना) और 29 (आपराधिक साजिश के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज किया गया है. NCB ने अपने चार्ज ड्राफ्ट में इस बात का भी खुलासा किया है कि
"रिया ने शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत संग दूसरे लोगों से कई बार गांजा लिया. गांजे की डिलीवरी लेने के बाद रिया इसे सुशांत सिंह को सौंपा करती थी. रिया ने मार्च 2020 से सितंबर 2020 के दौरान गांजे की डिलीवरी की पेमेंट भी की".
अगली सुनवाई कब?
NDPS एक्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाले स्पेशल जज वीजी रघुवंशी ने मामले की सुनवाई के लिए 27 जुलाई की तारीख तय की है. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर CBI इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन जांच एजेंसी अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.
असना ज़ैदी