Advertisment

नेहा कक्कड़ का रिप्राइज़्ड गाना 'दिल को करार आया' को 100 मिलियन से अधिक बार देखा गया

New Update
नेहा कक्कड़ का रिप्राइज़्ड गाना 'दिल को करार आया' को 100 मिलियन से अधिक बार देखा गया

साल का बेहद पसंदीदा रोमैंटिक नेहा कक्कड़ द्वारा गाया हुआ रिप्राइज़्ड गाना दिल को करार आया हिट होकर पूरी दुनिया में छा गया है।  गौरतलब हो यह एक ऐसा गाना है जिसे नेहा कक्कड़ ने अपने अंदाज में नए तरीके से गाया है।  देसी म्यूजिक फैक्ट्री  के अंशुल गर्ग द्वारा प्रस्तुत यह एक ऐसा प्यार से भरा हुआ गीत है, जो श्रोताओ में प्यार के मीठे एहसास की छाप छोड़ जाता है जिसके रील्स की आदत लोगों को लग चुकी है। इस गाने के माध्यम से प्रेम हवाओं में चारो तरफ फ़ैल गया है जिसके वजह से म्यूजिक लेबल गाने को 100 मिलियन से अधिक बार देखे जाने का जश्न मना रहा है।

Advertisment

अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज़ करने वाली नेहा कक्कड़ ने इस चार्टबस्टर को गाया है। गाने के रीप्राइज़्ड वर्जन के ऑनलाइन चाहने वालों की बहुत बड़ी संख्या है जिसके वजह से सोशल मीडिया पर चारो तरफ इस गाने के प्यार की लहर दौड़ रही है। नेहा कक्कड़ पर फिल्माए हुए इस नए तरीके से बनाये हुए गाने को रजत नागपाल ने संगीतबद्ध किया है। नेहा की सुखदायक प्रस्तुति और रजत नागपाल की भावपूर्ण रचना ने आज इस गाने को सफलता के शिखर पर बैठा दिया है।

publive-image

इस गाने को मिले व्यूज पर अपना उत्साह प्रकट करते हुए नेहा कक्कड़ कहती हैकि “मुझे लगता है दिल को करार आया के  रिप्राइज़्ड वर्जन को गाना मेरे लिए सफल हो गया है क्योंकि मैंने इसे इस  तरह से गाया है, ऐसा लगता है जैसे कि मैंने ही इसे कंपोज़ किया है। इस गाने के बहुत ही विशेष प्रशंसक है और वो लोग जब गाने को लेकर अनुरोध करते है तो मेरा दिल ख़ुशी से झूम जाता है।  मैं इस बात की आभारी हूँ कि रजत नागपाल ने मुझे इस  गीत रूप में एक अनमोल रत्न दिया है।'

देसी म्यूजिक फैक्ट्री के संस्थापक अंशुल गर्ग कहते है कि “नेहा कक्कड़ की ख़ास बात यह है कि नए तरीके से गाये हुए गानों को वो एक नया मोड़ दे सकती है।  यह अविश्वसनीय है कि वह गीत की व्याख्या कर श्रोताओं से जुड़ जाती है। उतना ही श्रेय रजत नागपाल को जाता है, जिन्होंने हमें अपनी रचना के माध्यम से प्यार दिखाया है।”

publive-image

दिल को करार आया का रिप्राइज्ड वर्जन देसी म्यूजिक फैक्ट्री के तहत जारी किया गया था, जो भारत का पसंदीदा म्यूजिक लेबल है जो चार्टबस्टर्स देने के लिए जाना जाता है और इंडियन स्वतंत्र संगीत को बढ़ावा देता है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories