Advertisment

दंगल टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक “नथ ज़ेवर या ज़ंजीर” में आया नया ट्विस्ट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
दंगल टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक “नथ ज़ेवर या ज़ंजीर” में आया नया ट्विस्ट

दंगल टीवी के सबसे अधिक लोकप्रिय धारावाहिक 'नथ ज़ेवर या ज़ंजीर' में शादी के  सीक्वेंस के दौरान ही नया ट्विस्ट आने वाला है। शो में पद्मा का रोल कर रही अंजना सिंह ने बताया कि शादी में जितना ट्विस्ट भी आ रहा है सब मेरी वजह से आ रहा है। मैं ही घपला कर देती हूं। मैंने दुल्हन ही बदल दी। शम्भू की शादी बूंदी से होने वाली थी मगर मैंने मंडप में महुआ को बिठा दिया। शादी हो जाती है, इसके बाद रमेश ठाकुर क्या करते हैं, इसके लिए सभी को यह एपिसोड देखना होगा।

दंगल टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक “नथ ज़ेवर या ज़ंजीर” में आया नया ट्विस्ट

महुआ का रोल प्ले कर रही चाहत पाण्डे ने बताया कि दंगल टीवी के शो नथ की स्टोरी में रोज़ ही नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है इसलिए स्टोरी और भी इंटरेस्टिंग होती जा रही है। महुआ शम्भू से शादी करना नही चाहती मगर जबर्दस्ती उसकी शादी करवा दी जाती है। और बूंदी, जिसकी शादी शम्भू से होनी थी, उसकी शादी राधे से हो जाती है। कहानी में मोड़ पे मोड़ आता जा रहा है, मैं दर्शकों से अपील करूंगी कि आप नथ शो देखते रहें।

दंगल टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक “नथ ज़ेवर या ज़ंजीर” में आया नया ट्विस्ट

राधे का रोल प्ले कर रहे अंचल  टंकवाल  ने बताया कि शम्भू की शादी महुआ से होने के बाद बूंदी की जिंदगी बर्बाद हो जाती है। शम्भू मुझसे बूंदी के साथ शादी करने को कहते हैं। शम्भू और मेरा रिश्ता राम लक्ष्मण जैसा है। अगर राम जी कुछ आदेश देते हैं तो लक्ष्मण को करना ही पड़ता है। इसलिए मैं खुशी खुशी बुंदी के साथ शादी करने को तैयार हो जाता हूँ।

दंगल टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक “नथ ज़ेवर या ज़ंजीर” में आया नया ट्विस्ट

बूंदी का रोल कर रही वैभवी कपूर ने बताया कि जब उसे पता चलता है कि उसकी बहन ने ऐसा किया है तो वह टूट जाती है। फिर मेरी शादी राधे से हो जाती है, हालांकि बूंदी का मन इसके लिए तैयार  नहीं होता। मुझे खुशी है कि लोग यह शो खूब पसंद कर रहे हैं।

दंगल टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक “नथ ज़ेवर या ज़ंजीर” में आया नया ट्विस्ट

इस शो के इस बेहद इंटरेस्टिंग और ट्विस्ट वाले एपिसोड की शूटिंग के दौरान धारावाहिक के तमाम कलाकार मौजूद रहे। इस शो में प्रतिमा कनन दुर्गा के रोल में हैं जबकि रवि गोसाईं अवतार की भूमिका में। पियोमरी मेहता गौरी बनी हैं तो अर्जित तनेजा शंभु बने हैं। अनुराग शर्मा रमेश की भूमिका में और अंजना सिंह पद्मा के रोल में हैं। अंचल टंकवाल राधे के रोल में, राधिका छाबड़ा रीना और चाहत पाण्डे महुआ बनी हैं। वैभवी कपूर बूंदी के रोल में तो रिया भट्टाचार्जी कजरी के क़िरदार में हैं। ममता सोलंकी बुआ के किरदार में हैं। दंगल टीवी पर नथ ज़ेवर या ज़ंजीर  हर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे दिखाया जाता है।

दंगल टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक “नथ ज़ेवर या ज़ंजीर” में आया नया ट्विस्ट

दंगल टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक “नथ ज़ेवर या ज़ंजीर” में आया नया ट्विस्ट