/mayapuri/media/post_banners/6e3c370f09c527e5bc48e114e95f7399c191a002514ae46e2da397c1c1971556.jpg)
लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम से शेयर की हैं.
तस्वीर में हम निया को एक सेक्सी मोनोकिनी में देख सकते है. आपको बता दें कि निया शर्मा फिलहाल गोवा में अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं.
गोवा में शूटिंग के दौरान निया शर्मा ने कुछ समय के लिए अपने खाली समय का पूरा उपयोग कर रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/33a2be4abdf0dc79e6aee27fe82d3f6942263baedc64a70c7ad2fe29d236315a.jpg)
रेहाना पंडित, अचिंत कौर, सुधांशु पांडे समेत कई टीवी सेलेब्स ने उनके पोस्ट पर कमेंट्स किए. फैंस भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में मदद कर रहे हैं.
निया शर्मा ने फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है 'बहुत ही अच्छा समय है, टैन लाइनें.' नागिन 4 ’की अभिनेत्री अपने फैंस के लिए अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में निया शर्मा (Nia Sharma) और रवि दूबे की फोजोज वायरल हुई थी. दोनों के फोटोज वायरल होने के बाद ही यह खबर तेज हो गई कि जल्द ही “जमाई राजा 2.0” के दूसरे सीजन आने वाला है.
/mayapuri/media/post_attachments/8e163f9031e3d69c8ffc944ccdba327a4f7c0ad54196af23423de7366fec26ca.jpg)
बात करे निया (Nia Sharma) के करियर ग्रोथ की तो वो सीरियल “काली” से अपना काम शुरू किया था.
/mayapuri/media/post_attachments/0157f14a036c82bc541ad500226be3eb4467c8ef3c9e3c9e3f70b5a52a76e20a.jpg)
इसके बाद सीरियल “एक हजारो में मेरी बहना है” से फेम कमाया था.
/mayapuri/media/post_attachments/e855dc0045475ca38b29713f8148d90d7816f70acb596f10b90a8c1ab7e5d127.jpg)
इसके बाद वब सीरियल जमाई राजा में नजर आई थीं. हाल में ही निया ने शो “खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में विनर” रह चुकी है.
/mayapuri/media/post_attachments/b1d4ac71b17cfb256bfc296bea42e4c8241467773eb1103c286bc17116a59d63.jpg)
बता दें कि कुछ ही दिन पहले निया शर्मा ने अपना जन्मदिन मनाया था. उनके बर्थदे केक को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)