/mayapuri/media/post_banners/5d9e7f546e53ad94c4e8c3f21ca6b38779544eece15f070e299ab1441289eeaa.jpeg)
टीवी की जानी-मानी और बेहद हॉट एक्ट्रेस में शुमार निया शर्मा (nia sharma) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं। निया इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और बोल्ड तस्वीरें शेयर करने से कभी भी कतराती नहीं है। वहीं एक बार फिर से निया ने बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। निया की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
आपको बता दें कि, निया इस समय गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। वही शेयर की गई तस्वीरों में निया समंदर किनारे रिलैक्स करती हुई नजर आ रही हैं। इन फोटोज के साथ निया ने कैप्शन में लिखा, 'मैं नुकसान पहुंचाने वालों में से हूं।' वहीं निया शर्मा ने जो बिकिनी पहनी है, वह पेस्टल पिंक कलर की है। गर्मी के मौसम में यह कलर जचता है।
/mayapuri/media/post_attachments/807b7e888c1f772d8e2f58f93aa825e406a59163c7f4937f3a5a5af171034c49.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8644479af82eff4ab2d7d0f20cbf3e72ab07689d6e90bdbe9e73547c0da23512.jpeg)
वहीं निया शर्मा अपनी ग्लैमरस फोटोज के लिए अक्सर चर्चा में रहती है। इससे पहले निया शर्मा ब्रालेस फोटोज शेयर करने को लेकर चर्चा में आई थीं।
- मुस्कान मनचंदा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)