/mayapuri/media/post_banners/bce49b4ad27b62ac2945728807dd3135478615434ec489a065af3ad0c6752acd.jpg)
बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन डांसर, एक्ट्रेस और हॉटेस्ट मॉडल नोरा फतेही ने अब तक कई सॉन्ग्स में धमाकेदार डांस किए है। वहीं 'दिलबर' हो या 'कमरिया' या फिर 'हाय गर्मी' इसी कतार में आज नोरा का एक नया गाना 'कुसु कुसु' रिलीज हो गया है। इस गाने का जबर्दस्त वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया है।
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस नोरा फतेही ने फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में एक सॉन्ग में फुट-टैपिंग डांस नंबर किया था वहीं अब नोरा 'कुसु कुसु' से धमाल मचाने के लिए सामने आ चुकी हैं। वहीं गाने का वीडियो कुछ मिनट में ही वायरल हो गया है। इस गाने को एक घंटे के अंदर ही 10 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं। गाने में नोरा के डांस स्टेप काफी गजब के हैं जिससे आप उनके पुराने गानों को भूल जाएंगे।
यहाँ देखे म्यूजिक वीडियो:
वहीं इस गाने के रिलीड होने पर नोरा फतेही का कहना है कि फिल्म के पहले पार्ट में 'दिलबर' की सफलता के बाद, 'कुसु कुसु' गाने के लिए दिलरुबा के रूप में वापसी करना वाकई बहुत अच्छा लग रहा है।
- मुस्कान मनचंदा