/mayapuri/media/post_banners/266f6cfc8adb206bf302df009bbe4624e3fd69018fc46b9cb3d94180179f6130.jpg)
एक्ट्रेस नोरा फतेही को हमने जब भी देखा है तो ग्लैमरस लुक में ही देखा है। बात नोरा के अपकमिंग फिल्म की करे तो वो फिल्म भूज- द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार में अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है।
इस फिल्म में नोरा फतेही भी नजर आने वाली हैं। पहले इस फिल्म में उनके किरदार का खुलासा नहीं हुआ था लेकिन अब उनके किरदार की जानकारी मिल चुकी है।
/mayapuri/media/post_attachments/d3f3ab8997bad8e94936c0c59834cb1aee85726637e2fafd9bf3bac5c3ea0660.png)
खबर की माने तो फिल्म में सोनाक्षी के मुख्य रोल के बाद परिणीति चोपड़ा को दूसरे रोल के लिए चुना गया था लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका किरदार सोनाक्षी से कम होगा तो उन्होंने ये रोल करने से इनकार कर दिया। इसके बाद ये रोल जैकलीन और कृति सेनन को मिला उन दोनों ने ही इस किरदार को निभाने से इनकार किया।
फिर इस रोल के लिए नोरा को चुना गया। इस फिल्म में नोरा का किरदार पाकिस्तानी डांसर का है जो असल में भारतीय जासूस है और पाकिस्तान में रहती है। ये रोल बिलकुल आलिया भट्ट की फिल्म राजी के किरदार से मिलता-जुलता है जो पाकिस्तान में भारतीय जासूस के रोल में देखी गई थी।
बता दें कि फिल्म भूज 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस होटस्टार पर रिलीज की जाएगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)