/mayapuri/media/post_banners/47a02994c3133a65dde6ca59fcdec70f1a7d072acc2ac04ccc2421d90b175c4d.jpg)
बॉलीवुड की जानी-मानी और सुपर हॉट डांसर में शुमार नोरा फतेही अपने डांस नंबर के रिलीज होते ही एक बार फिर से इंटरनेट पर छा गई है। एक्टर जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार स्टारर फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के लेटेस्ट सॉन्ग 'कुसु कुसु' में अपने सिजलिंग बेली डांस मूव्स से उन्होंने एक बार फिर दिल जीत लिया है। इस बीच अब नोरा का एक और वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/d0163bd19b28b016e42e7c93050108c253af00d7261041b9c02545fab5ec0568.jpeg)
आपको बता दें कि, वायरल हो रही वीडियो में नोरा फतेही को ऑरेंज कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है, नोरा की ये ड्रेस बेली डांसिंग के लिए काफी परफेक्ट है। वहीं नोरा की इस वीडियो में उनके के साथ 'कुसु कुसु' गाने की गायिका जारा खान भी सेक्सी मूव्स और गॉर्जियस लुक के साथ थिरकती नजर आ रही है।
वहीं नोरा की इस हॉट डांसिंग वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि, इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ ही घंटों में इसे 1 लाख 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही साथ इस गाने में डांसर और सिंगर का कॉम्बो काफी जबर्दस्त नजर आ रहा है। वहीं बता दें कि. नोरा फतेही के रिलीज हुए सॉन्ग कुसु कुसु को काफी पसंद किया जा रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/317bda30bfaae8d4e6dd9999657aef90fc191bd111bcba320184aadec529de8c.jpg)
- मुस्कान मनचंदा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)