New Update
/mayapuri/media/post_banners/b3c037d1896f20d64ffd090998867f679f03a37ffcde20b6785ecbcb970b405d.jpg)
इस बार शो डांस दीवाने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली Mirabai Chanu नज़र आने वाली हैं। शो ने अपना लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में मीराबाई को शो पर माधुरी संग सभी ने वेलकम किया।
शो पर कंटेस्टेंट ने मीराबाई को सम्मान देते हुए डांस प्रफॉर्म किया। कंटेस्टेंट की प्रफॉर्मेशन देखकर मीरा अपने आँसू नहीं रोक पाई। इस हफ्ते शा का थीम ‘सलाम इंडिया’ है।
इस हफ्ते शो पर मीराबाई के अलावा क्रिकेट के दिग्गज प्लेयर कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथ भी नजर आएंगे। साथ ही शो पर ओलिंपिक में तलवारबाजी में हिस्सा लेने वाली भवानी देवी और पहलवान प्रिया मलिक भी दिखेंगी।
ये बात बहुत ही कम लोगों को पता है कि मीराबाई को डांस करने का बहुत शौक है। वो बचपन से ही डांस किया करती थी।
Latest Stories