Oscars 2022 की तैयारी भारत में शुरू हो गई है। कलकत्ता में 15 मेंबर्स की जुरी पूरे विश्व से 14 फिल्मों का नाम स्लेक्ट करेगी, जिनमें इंडिया से भी फिल्म होगी जो ऑस्कर में देश को रिप्रेजेंट करेगी। खबर है कि इन 14 फिल्मों में से हाल ही रिलीज़ हुई सुजीत सरकार की फिल्म सरदार उधम और अमित वी मसुरकर की फिल्म शेरनी को नॉमिनेशन में भेजा गया है। बात करे सरदार उधम की तो ये फिल्म की कहानी भारत के उस क्रांतिकारी की है जिसके बारे में कम ही लोग जानते थे लेकिन अब पूरा देश जानता है, अभिनेता विकी कौशल के रूप में। विकी कौशन ने फिल्म में उधम सिंह का रोल किया था जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। वहीं बात करे शेरनी की तो विद्या बालन स्टारर फिल्म की कहानी फोरेस्ट ऑफिसर की है जो जंगल और पितृसत्ता समाज के बीच बेलेंस बनाने की कोशिश करती है।
Oscar 2022: फिल्म शेरनी और सरदार उद्धम को नॉमिनेशन के लिए भेजा गया
New Update