Advertisment

Oscar 2021: भारत की इस शॉर्ट फिल्म को किया गया ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नोमिनेट

author-image
By Pragati Raj
New Update
Oscar 2021: भारत की इस शॉर्ट फिल्म को किया गया ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नोमिनेट
  • ऑस्कर 2021के लिए भारत की एक मलयालम और एक शॉर्ट फिल्म नोमिनेट
  • “लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म” की कैटेगरी में शेमलेस को किया नोमिनेट
  • 25 अप्रैल 2021 को होने जा रहा है ऑस्कर 2021

ऑस्कर अवॉर्ड(Oscars 2021) के लिए नोमिनेट होना ही गर्व की बाद है.  इस साल ऑस्कर 2021(Oscars 2021) के लिए फॉरन लैंग्वेज कैटेगरी में भारत की तरफ से एक मलयालम फिल्म “जलीकट्टू” की एंट्री हो चुकी है. अब एक बार फिर से ऑस्कर 2021(Oscars 2021) के लिए “लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म” की कैटेगरी में शेमलेस(Shameless) को नोमिनेट किया गया है.

इस शॉर्ट फिल्म में सयानी गुप्ता और ऋषभ कपुर और हुसैन दलाल ने नजर आए है. इस शॉर्ट फिल्म के राइटर और डायरेक्टर कीथ गोम्स है. शेमलेस 15 मिनट की एक थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है.

इस फिल्म में सयानी गुप्ता एक पिज्जा डिलीवरी गर्ल की भुमिका निभाती है. ऋषभ घर से काम करता है और अकेला रहता है. इस फिल्म यह सीखाता है कि टेक्नोलॉजी ने किस तरह से हमारी आदत खराब की है.

फिल्म के डायरेक्टर कीथ होम्स ने “किक,” “हे बेबी,” “टैक्सी नं 9211,” “नॉक आउट,” “वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई” जैसी फिल्मों में काम किया है.

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑस्कर 2021(Oscars 2021) के 2 महीने आगे खिसकाया गया है. ऑस्कर 2021(Oscar 2021), 25 अप्रैल 2021 को आयोजित किया गया है.

Advertisment
Latest Stories