/mayapuri/media/post_banners/e28bcb5ae6b48a2b976b6c98b700422af75b3c2c255a2b4b70500392f204eb96.jpg)
राहुल राय पहली बार बंगाली वेब सीरीज 'ब्लैक स्टोन' में अपने अभिनय के जौहर दिखाएंगे. आर बी इमेजनेशंस की यह प्रस्तुति सिल्वर लाइन मोशन पिक्चर्स के साथ है जिसमें राहुल रॉय एक कोल माफिया का किरदार निभा रहे हैं उनके साथ इस वेब सीरीज में देबीका सेन गुप्ता, ताबुन मुंशी, राणा मुखर्जी, राहुल चक्रवर्ती, राजू राजू और पुलोकिता घोष भी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/09b0090e2a19f60aaf1e52aaa9b7a6e9ae302b9446bb9e4faf33207cf15262b5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/590bb7bc473d59ad31b37e24645dc702f1dabe23d566788943a9fd15be052509.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/58b91bea18371a60abf8277aadfd9099724441ae8788a56740db54952f1cc3d0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/96b12c27674a4e3a5366c844b944b48dd698ff8d3f362ab2ed83a70653bfd9d5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f6d0f62e7f35edcec9126e98f764f588e73ae41ae94cd1e1e5544e794438c097.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/96e8e7cde2b1b434174b8d03a140ef2ca01149dfc1e7ec71ca6761acf3e5419d.jpg)
इसका निर्माण और निर्देशन रोहिन बनर्जी ने किया है, लेखक देवाशीष बेनर् जी और छायाकन कमलेश मजूमदार का है. यह शघ्र ही प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म HOI CHOI पर आएगी
'ब्लैक स्टोन' वेब सीरीज के दो गीतों को पिछले दिनों रिकॉर्ड किया गया. गीत को लिखा है प्रियो चट्टोपाध्याय ने और संगीत अरेंज किया है रोहान अर्जुन ने, इसमें संगीत बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार बाबुल बोस का है और इसे स्वर दिया है सररिशहा रक्षित. इसमें एक लीडिंग लेडी और एक आइटम गर्ल को भी जोड़ा जाना है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)