फिल्म Bhuj: The Pride Of India में देशभक्ति और डायलॉग्स भरपूर मात्रा में दिखेंगे

New Update
फिल्म Bhuj: The Pride Of India में देशभक्ति और डायलॉग्स भरपूर मात्रा में दिखेंगे

फिल्म बूज: द प्राइड ऑफ इंडिया का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। फिल्म की कहानी साल 1971 इंडिया-पाकिस्तान वार की है जिसमें देशभक्ति, गाने और डायलॉग्स भरपूर मात्रा देखने को मिलेगी।

बूज: द प्राइड ऑफ इंडिया 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस होटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, शरद केलकर और नोरा फतेही नजर आएंगे।

फिल्म में अजय देवगन का किरदार IAF Squadron लीडर का विजय कर्निक का है। एमी विर्क और शरद केलकर भी आर्मी ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगे। वहीं सजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और नोरा फतेही भूज के गाँव माधापर से होते हैं जो सैनिकों की मदद के लिए एक साथ आते हैं।

ट्रेलर में दिखाया गया कि अजय देवगन जो वार के समय भूज एयरपोर्ट का इंचार्ज होता है। साथ ही ये दिखाया गया कि कैसे अजय गाँव की लगभग 300 महिलाओं के साथ मिल कर पूरा IAF बेसकैंप फिर से बनाता है ताकि एयरपोसर्ट के एरिया को बचाया जा सके।

Latest Stories