एक बार फिर से टीवी पर टेलीकास्ट हो गया पॉपुलर सीरियल Ramayan By Pragati Raj 07 May 2021 | एडिट 07 May 2021 22:00 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर दिवंगत फिल्ममेकर रामानंद सागर का ब्लॉकबस्टर पौराणिक शो ' Ramayan' टेलीविजन पर वापस आ गया है। इस धारावाहिक ने 1987 में दूरदर्शन पर रिलीज होने पर काफी लोकप्रियता हासिल की थी। पिछले साल के लॉकडाउन के दौरान इस शो का दोबारा प्रसारण किया था। 2020 में फिर से प्रसारित होने पर, शो ने एक बार फिर TRP के रिकॉर्ड तोड़ दिए। 'रामायण' में राम के रूप में अरुण गोविल, सीता के रूप में दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी, रावण के रूप में अरविंद त्रिवेदी और हनुमान के रूप में दारा सिंह को आज भी उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है। इस बार ' Ramayan' कलर्स चैनल पर 6 मई यानी की गुरुवार से टेलीकास्ट किया जा रहा है। पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के दौरान, दूरदर्शन ने Ramayan को फिर से प्रसारित किया। इस वर्ष, जैसा कि भारत एक बार फिर से कोरोनो वायरस की दूसरी लहर शुरू हो चुका है ऐसे में Ramayan एक बार फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है। #RAMAYAN #Colors channel हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article