/mayapuri/media/post_banners/b69693e5d9a14f86b980d38174372b4c44d2e759315c61cf25bdb44211c424b6.jpeg)
एमएक्स प्लेयर के‘चक्रव्यूह-एन इंस्पेक्टर वीरकर क्राइम थ्रिलर’ में प्रतीक बब्बर अपने सारे स्टंट खुद ही करते नज़र आयेंगे
इस शहरी क्राइम थ्रिलर में रूही सिंह, सिमरन कौर मुंडी, आशीष विद्यार्थी, शिव पंडित, गोपाल दत्त और दिवंगत आसिफ बसरा मुख्य भूमिकाओं में हैं
गुंडों का पीछा करने वाले सीन, फाइटिंग सीक्वेंस और परेशानी में फंसी लड़की को बचाने की आखिरी कोशिश- ये वैसे सीन्स हैं, जिनमें अपने पंसदीदा नायकों की जगह खुद को रखकर सोचने में हमें बड़ा मजा आता है। इसके साथ ही गुंडों के ग्रुप की धुलाई करने और विजेता की तरह सीना चौड़ा करके सामने आने की बात सोचकर हमारा दिल खुश हो जाता है। लेकिन काबिल इंस्पेक्टर, वीरकर (प्रतीक बब्बर अभिनीत) एक ऐसा किरदार है जोकि समय से आगे भागता है। वह उस क्रूर ब्लैकमेलर को बेनकाब करने के मिशन पर है, जोकि अपने अपराधों को अंजाम देने के लिये डार्क वेब का सहारा ले रहा है।/mayapuri/media/post_attachments/b4582703dc306f135108d7ce9db9439e6c75e983358b7afe589d0de9608589b0.jpg)
सुपर कॉप की दुनिया में कदम रखने वाले नये नवेले पुलिस ऑफिसर हैं, प्रतीक बब्बर। उन्हें अपने अद्भुत ट्रांसफॉर्मेशन के लिये काफी तारीफें मिल रही हैं। उनके अभिनय का कमाल एमएक्स ओरिजनल सीरीज ‘चक्रव्यूह- एन इंस्पेक्टर वीरकर क्राइम थ्रिलर’ के ट्रेलर में देखने को मिल रहा है। तेज रफ्तार से भागती कहानी, कमाल के एक्शन सीक्वेंस और रोमांचक मिस्ट्री के साथ, एमएक्स प्लेयर की नवीनतम पेशकश में लीड एक्टर, प्रतीक बब्बर खुद ही अपने एक्शन सीक्वेंस करते नज़र आयेंगे। प्रतीक बिलकुल एक्शन मोड में हैं।
और अधिक जानने के लिये इसका प्रोमो यहां देखें:
इस सीरीज में खुद ही सारे फाइट सीक्वेंस करने के बारे में प्रतीक कहते हैं, ‘’एक्शन जोनर को हमेशा ही दर्शकों ने पसंद किया है और मुझे अपने स्टंट खुद करने में बड़ा ही मजा आया। हालांकि, कुछ ऐसे सीक्वेंस थे, जिनमें तकनीकी कौशल या मार्शल आर्ट्स की जरूरत थी और उन्हें प्रोफेशनल स्टंट कॉर्डिनेटर पर छोड़ देना ही सही था। मुझे ऐसा लगता है कि जब आप अपने स्टंट्स खुद करते हैं तो उनमें थोड़ी सच्चाई जान पड़ती है। मैं सिर्फ अपना फिजिक दिखाने के लिये फिट नहीं हुआ, बल्कि यह बताना था कि अपने किरदार के अनुसार मेरे अंदर ताकत और स्फूर्ति है। हमने इसके लिये घंटों-घंटों प्रैक्टिस की और मैं उन सबके लिये अच्छी शेप में भी था। मैंने शूटिंग के दौरान भी ट्रेनिंग की ताकि किसी तरह की दुर्घटना की गुंजाइश ना रह जाये। इस शो ने वाकई मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला। इससे मुझे ज्यादा से ज्यादा चीजें जानने का मौका मिला और मैं अपनी अभिनय कला के अलग-अलग पहलुओं को भी निखार पाया।‘’/mayapuri/media/post_attachments/79c1dc706daa9f3a2426f92a2a2e8ca4bedde757040db31a54b7955d8261a0ee.jpeg)
एमएक्स ओरिजनल सीरीज ‘चक्रव्यूह- एन इंस्पेक्टर वीरकर क्राइम थ्रिलर’ का निर्देशन साजित वॉरियर ने किया है। 8 एपिसोड में बनी यह आज के जमाने की कहानी है, जिसमें इंस्पेक्टर वीरकर को एक वीभत्स मर्डर केस से बहुत झटका लगता है। यह केस साइबरक्राइम से जुड़ा हुआ मालूम होता है। अपनी छानबीन के दौरान वीरकर के हाथ एक बदमाश टेक सेवी ग्रुप लगता है। ये लोग इंटरनेट का इस्तेमाल ब्लैकमेल करने और गैरकानूनी कामों में करते हैं। इस चक्रव्यूह को देखकर ऐसा लगता है कि यह सुलझने वाला नहीं, लेकिन वीरकर एक खबरी की जानकारी, एक हैकर और एक स्टूडेंट काउंसलर की मदद से इन मामलों के बीच की टूटी कड़ी को जोड़ देता है।/mayapuri/media/post_attachments/19950e9c2b21a1cf5a4d666ac475571f7903f56731b33d456dd4f7da9e724b76.jpg)
यह सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है, इसे एमएक्स प्लेयर पर बिलकुल फ्री में स्ट्रीम करें!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)