Advertisment

प्रिंस नरुला और युविका चौधारी के म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज

New Update
प्रिंस नरुला और युविका चौधारी के म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अपने फैंस को एक नए म्यूजिक वीडियो के साथ सरप्राइज दिया है। प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए म्यूजिक वीडियो का पोस्टर और टीज़र वीडियो शेयर किया है।

Advertisment

इस पोस्टर में प्रिंस ब्लैक कलर के कुर्ता में दिखाई दे रहे हैं। वहीं युविका रेड कलर के अटाइर में बेहद खुबशूरत नजर आ रही हैं। साथ ही गाने का टाइटल लिखा है। सॉन्ग का नाम ‘प्यार होया ऐ’ है।

टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिंस कुछ लड़कों से  मार-पिट कर रहा है। वहीं युविका पहुँच जाती है। प्रिंस सबको मारना शुरू करता है और जैसे ही वो एक आदमी पर हाथ उठाता है युविका आकर उसे रोक देती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रिंस ने लिखा- “ईद के मुबारक हो सब को या ईद पे रिलीज किया टीज़र। प्यार हो गया ऐ टीज़र आउट हो गया है कृपया मेरे यूट्यूब चैनल पर जाएं और कमेंट कर बताए कि कैसा लगा।”

युविका प्रिंस के पास रुकना चाहती है लेकिन वो व्यक्ति युविका को साथ में लेकर चला जाता है।

Advertisment
Latest Stories