ट्रोल होने पर आर माधवन ने कहा, "मैं इसी लायक हूं"! By Harmeet Mayapuri 27 Jun 2022 | एडिट 27 Jun 2022 07:35 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi effect) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. हाल में ही आर माधवन अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. आर माधवन ने दिया था ये बयान रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आर माधवन ने अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ISRO पर अपने विचार रखे. इस दौरान उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा- 'ISRO ने अपने मिशन मंगल के दौरान PSLV C-25 रॉकेट लॉन्च करने और उसे मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचने के लिए पंचांग की मदद ली थी'. When panjakam plays a important role in Mars mission #Madhavan #MarsMission #science #technology #sciencefiction pic.twitter.com/tnZOqYfaiN— கல்கி (@kalkyraj) June 23, 2022 उनका ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से जमकर वायरल हुआ और कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने के बाद आर माधवन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मैंने एल्मनॅक को तमिल में पंचांग कहा इसलिए मैं इसी लायक हूं. मैं कितना अज्ञानी हूं. हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मिशन मंगल में हमने सिर्फ दो इंजनों से जो हासिल किया वह अपने आप में रिकॉर्ड है". 🙏🙏I deserve this for calling the Almanac the “Panchang” in tamil. Very ignorant of me.🙈🙈🙈🤗🚀❤️Though this cannot take away for the fact that what was achieved with just 2 engines by us in the Mars Mission.A record by itself. @NambiNOfficial Vikas engine is a rockstar. 🚀❤️ https://t.co/CsLloHPOwN— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) June 26, 2022 इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' की बात करें तो आर माधवन ISRO के एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायण की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. नांबी पर जासूसी का आरोप लगाया गया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इन आरोपों से बाइज्जत बरी कर दिया था. 2019 में नांबी नारायण को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. फिल्म राकेट्री इन्हीं के जीवन पर आधारित है. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में आर माधवन की दमदार एक्टिंग देखने को मिली. आर माधवन ने इस फिल्म में न केवल एक्टिंग की है बल्कि इसका निर्देशन भी किया है. फिल्म 'रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट' 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. असना जै़दी हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article