Advertisment

ट्रोल होने पर आर माधवन ने कहा, "मैं इसी लायक हूं"!

author-image
By Harmeet Mayapuri
ट्रोल होने पर आर माधवन ने कहा, "मैं इसी लायक हूं"!
New Update

आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi effect)  को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. हाल में ही आर माधवन अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं.  

आर माधवन ने दिया था ये बयान

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आर माधवन ने अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ISRO पर अपने विचार रखे. इस दौरान उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा- 'ISRO ने अपने मिशन मंगल के दौरान PSLV C-25 रॉकेट लॉन्च करने और उसे मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचने के लिए पंचांग की मदद ली थी'.

उनका ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से जमकर वायरल हुआ और कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने के बाद आर माधवन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मैंने एल्मनॅक को तमिल में पंचांग कहा इसलिए मैं इसी लायक हूं. मैं कितना अज्ञानी हूं. हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मिशन मंगल में हमने सिर्फ दो इंजनों से जो हासिल किया वह अपने आप में रिकॉर्ड है".

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट'

फिल्म  'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' की बात करें तो आर माधवन ISRO के एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायण की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. नांबी पर जासूसी का आरोप लगाया गया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इन आरोपों से बाइज्जत बरी कर दिया था. 2019 में नांबी नारायण को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. फिल्म राकेट्री इन्हीं के जीवन पर आधारित है. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में आर माधवन की दमदार एक्टिंग देखने को मिली. आर माधवन ने इस फिल्म में न केवल एक्टिंग की है बल्कि इसका निर्देशन भी किया है. फिल्म 'रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट' 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 

असना जै़दी

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe