Advertisment

अजीबो-गरीब और न्यूड फैशन सेंस पर भड़के राहुल वैद्य

New Update
अजीबो-गरीब और न्यूड फैशन सेंस पर भड़के राहुल वैद्य

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और बिग बॉस सीजन 15 में नजर आए राहुल वैद्य अक्सर सुर्खियां बटोरते नजर आते है। अपनी मैरिज लाइफ को लेकर भी वो चर्चा में बने रहते है। इसी बीच सिंगर ने फैशन सेंस को लेकर एक ट्वीट किया है, जिससे लोगों के बीच तहलका मच गया है और लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे है कि ये ट्वीट किस पर किया गया है।

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि, राहुल वैद्य ने ट्वीट कर कहा- 'मैंने आज इंस्टाग्राम पर एक फोटो देखी, जो मेरी वाइफ ने मुझे भेजी थी और मेरी ये बात याद रख लीजिए कि आने वाले दिनों में लोग फैशन या ट्रेंड के नाम पर न्यूड तस्वीरें शेयर करने लगेंगे। इस ट्वीट को आप एक सबूत के तौर पर रख लीजिए। भगवान हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे।  राहुल वैद्य के इस ट्वीट के बाद लोग ये कयास लगाने लगे है कि ये ट्वीट उर्फी के लिए किया गया है, लेकिन राहुल ने इसमें किसी को मैंशन नही किया है।

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1524361953455443968%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fstory%2Fsinger-rahul-vaidya-slams-people-revealing-fashion-trend-know-what-he-said-tmov-1462173-2022-05-12

वहीं उर्फी जावेद की बात करे तो, उर्फी को अक्सर अजीबो-गरीब आउटफिट्स में स्पॉट किया जाता है। जिसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। वहीं राहुल के इस ट्वीट पर लोग अब अपने रिएक्शन दे रहे हैं, साथ ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनसे ये भी पूछ रहे है कि,इस ट्वीट से उनका इशारा किसकी तरफ है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories