Advertisment

राहुल वैद्य का नया गाना "Aly" 27 मई को होगा रिलीज

author-image
By Pragati Raj
New Update
राहुल वैद्य का नया गाना "Aly" 27 मई को होगा रिलीज

बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य और अली गोनी की दोस्ती तो आप सभी को याद ही होगी। वो दोनों इतने अच्छे दोस्त बन गए थे कि जैस्मिन ने ये तक कह दिया था कि राहुल से उन्हें जलन होती है क्योंकि अली उसे जान बुलाता है।

Advertisment

अगर आपको इन दोनों की दोस्ती याद है तो फिर राहुल ने जो अली-जैस्मिन के लिए एक गाना बनाया था वो आप कैसे भूल सकते हैं। गाने का “Aly” था।

अब मैं इस बात का जिक्र इसलिए कर रही हूं क्योंकि राहुल वैद्य ने एक पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में उनके अपकमिंग सॉन्ग का नाम लिखा है। वो सॉन्ग है “Aly.”

जी हां राहुल वैद्य ने पोस्टर के साथ साथ एक टीजर भी रिलीज किया है।  आपको बता दूं कि ये सॉन्ग भले ही राहुल वैद्य ने गाया हो। लेकिन इसके लीरिक्स अली गोनी और राखी सावंत के हैं।

राहुल ने पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में आप राहुल को वाइट कलर के ब्लेजर और ब्लैक पैंट में हाथ में गिटार लिए देख सकते हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा है- “वो गाना जो मेरे दिल के बहुत करीब है। उनके लिए बनाया है जिनसे मैं बहुत प्यार करता हूं।”

बिग बॉस 14 के दौरान ही राहुल ने अनाउंस किया था कि वो ये गाना जरूर रिलीज करेंगे। राहुल का ये म्यूजिक वीडियो 27 मई यानी की कल रिलीज किया जा

इन दिनों राहुल वैद्य शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए केपटाउन में गए हुए हैं।

Advertisment
Latest Stories