Advertisment

राहुल वैद्य का सॉन्ग Aly हुआ रिलीज, गाने से जुड़ी कहानी भी राहुल ने की शेयर

author-image
By Pragati Raj
New Update
राहुल वैद्य का सॉन्ग Aly हुआ रिलीज, गाने से जुड़ी कहानी भी राहुल ने की शेयर

राहुल वैद्य का मचअवेटेड सॉन्ग Aly रिलीज हो चुका है। फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसका कारण ये है कि इस गाने से जुड़ी एक बेहद खुबशूरत कहानी है- दोस्ती की कहानी, प्यार की कहानी।

राहुल वैद्य ने गाने को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इस सॉन्ग में हम राहुल को वाइट कलर के ब्लेजर और ब्लेक पैंट में गाते सुन सकते हैं। साथ ही बीच बीच में बिग बॉस में बिताए अच्छी यादों की कुछ झलक दिखाई गई है।

वीडियो के एंड में राहुल ने इस गाने से जुड़ी एक कहानी बताई। जब राहुल और अली को बिग बॉस 14 में जेल में बंद कर दिया गया था। तो अली और जैस्मिन एक दूसरे से बात कर रहे होते है। जैस्मिन जेल के बाहर होती है और अली-राहुल अंदर। जिसके बाद राखी सावंत दो लाइन कहती है- “तेरी आँखे मुझसे है जुड़ी, तेरी सांसे मुझसे है मिली।” राहुल ने जैसे लाइन सुनी। उन्होंने उसपर धुन बनाई। शो में बढ़ते हफ्तों के साथ गाने में लाइंस जुड़ती चली गई। और ये गाना तैयार हुआ।

गाना राहुल वैद्य ने गाया है और इसके लीरिक्स अली गोनी और राखी सावंत ने लिखे हैं।

#Rahul Vaidya #bigg boss #Aly
Advertisment
Latest Stories