राज बब्बर को दो साल की सजा, जानिए पूरा मामला क्या है!

author-image
By Harmeet Mayapuri
New Update
Raj Babbar sentenced to two years, know what is the whole matter!

राज बब्बर सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. कला की दुनिया में नाम कमाने के साथ-साथ राज बब्बर ने राजनीति की दुनिया में भी खूब नाम कमाया है. वहीं अब राज बब्बर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. उन्हें दो साल की सजा सुना दी गई है. कोर्ट ने उन पर 26 साल पुराने मामले में जुर्माना लगाते हुए सजा सुनाई है.

क्या है पूरा मामला?

ये मामला 26 साल पुराना है. राज बब्बर पर मतदान अधिकारी को पीटने और सरकारी काम में रुकावट लाने का आरोप लगा है. कोर्ट ने उनपर 8500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही साथ उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है.

पूरा मामला 1996, 2 मई का है. राज बब्बर समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे थे. उसी वक्त उनके खिलाफ मतदान अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह राणा ने केस दर्ज कराया था.

यही नहीं राज बब्बर और उनके समर्थकों पर फ़र्ज़ी मतदान करवाने का भी इलज़ाम लगा है. जिस वक्त कोर्ट ने ये फैसला सुनाया उस वक्त राज बब्बर कोर्ट में ही मौजूद थे. वैसे आपको बता दें कि इस मामले में राज बब्बर को अंतरिम जमानत दे दी गई है. 

-सृष्टी आनंद

Latest Stories