Advertisment

लॉकडाउन के बाद अपनी पहली फिल्म की शूटिंग में जुटे राज यादव

New Update
लॉकडाउन के बाद अपनी पहली फिल्म की शूटिंग में जुटे राज यादव

भोजपुरी अभिनेता राज यादव लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से अपनी फिल्म की शूटिंग में जुट गये हैं। उनकी फिल्म ‘शादी की लड्डू’ की शूटिंग इन दिनों गुजरात के संजान स्टूडियो में चल रही है, जहां राज यादव अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण जे बी एल फिल्म्स इंटरटेंमेंट के द्वारा किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता अजय दुबे और निर्देशक संजीत कुमार हैं।

Advertisment

publive-image

फिल्म ‘शादी की लड्डू’ एक पारिवारिक फिल्म है। ये कहना है फिल्म के अभिनेता राज यादव का, जिनको अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। खुद राज यादव कहते हैं- ‘फिल्म ‘शादी की लड्डू’ समाज के सभी लोगों के लिए है। इसमें मनोरंजन के साथ साथ पारिवारिक रिश्तों का बेजोड़ तानाबाना दर्शकों को देखने को मिलेगा। गाने से लेकर संवाद तक लोगों को खूब पसंद आने वाले हैं। इस फिल्म में मेरी भूमिका बेहद अहम है, जिसको लेकर मैंने तैयारियां भी खूब की है। इसलिए मुझे भरोसा है कि आपको मेरा अभिनय पहले से ज्यादा पसंद आएगा। हम सभी कलाकार अपने किरदार पर खूब मेहनत कर रहे हैं।’

publive-image

राज यादव ने आगे कहा- ‘फिल्म ‘शादी की लड्डू’ के निर्माता व निर्देशक बेहद सलीके के इंसान हैं। उनके साथ हम सब कलाकारों को काम करने में खूब मजा भी आ रहा है।’

फिल्म के संगीतकार साहिल खान तथा कलाकार हैं-राज यादव के साथ डिंपल सिंह, आयशा कश्यप, प्रकाश जैश, दीपक सिन्हा और नीलू यादव।

Advertisment
Latest Stories