Advertisment

राखी सावंत को मिला अपना नया प्यार

New Update
राखी सावंत को मिला अपना नया प्यार

-लवकुश चौधरी

राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार वजह है उनका नया प्यार, उनका नया बॉयफ्रेंड 'आदिल'। राखी ने अपना नया रिलेशनशिप जगजाहिर कर दिया है. वो अब किसी भी जगह ये बात कहना नहीं भूलतीं कि वो अब सिंगल नहीं हैं बल्कि आदिल नाम के शख़्स के साथ रिश्ते में हैं और वो उससे बहुत प्यार करती हैं।

Advertisment

publive-image

हाल ही एक वीडियो में राखी सावंत अपने नए बॉयफ्रेंड की तारीफ़ करते हए कहती हैं - 'ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है, और मुझे दिया है, आदिल एक स्वीटहार्ट है।'  राखी आगे अपनी नई गाड़ी के बारे में बताते हुए कहती हैं – ‘ये गाड़ी इन्होंने ही तो दी है, मेरे स्वीटहार्ट ने।' इस वीडियो को राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है जिसे लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और कमेंट्स में लोग राखी को बधाइयाँ दे रहे हैं।

एक इवेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें राखी दुनिया के सामने आदिल को लेकर अपने प्यार का इज़हार करते हुए कह रही हैं - 'आदिल आई लव यू। तुम मेरा दिल हो, अगर मुझे किसी ने ज़िंदगी में सच्चा प्यार किया है तो वो सिर्फ़ आदिल है।'

publive-image

Advertisment
Latest Stories