भोजपुरी की सबसे बड़ी बजट की फिल्म ‘वध’ में नजर आएंगे रक्षा गुप्ता-विराज भट्ट By Mayapuri 25 Oct 2021 in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर निर्माता शिवम् बरनवाल व निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव भोजपुरी की सबसे बड़ी बजट की फिल्म ‘वध’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें अभिनेता विराज भट्ट और रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म बेहद एडवेंचर ड्रामा है, जो भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग बड़े–बड़े लोकेशन में 12 अक्टुबर से रात- दिन हो रही है। फिल्म ‘वध’ का निर्माण शिवम बरनवाल कर रहे हैं। निर्माता शिवम बरनवाल ने बताया कि यह फिल्म अन्य फ़िल्मों से हटकर है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के अन्य लोगों को साफ सुथरी फिल्म बनाने के लिये प्रेरणा का काम करेंगी, शिवम् जी ने ये भी कहा कि फिल्म के निर्देशक सोम भूषण जी एक बहुत ही योग्य व्यक्ति है उनका नज़रिया बिल्कुल ही अलग रहता है, महिला प्रधान फिल्म बनाने को लेकर ये भी कहा की समाज में महिलायें बराबर की हक़दार है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में फीस के नाम पर ही हीरो की तुलना में हेरोईन को 50 गुना कम तक फीस दिया जाता है इसको सही करना होगा, एक साथ पूरे परिवार के लोग इस फिल्म को देख सकेंगे... सभी मुख्य कलाकार फिल्म के लिये 3 महीने से भी ज़्यादा समय से कहानी के हिसाब से अपनी तैय्यारी में व्यस्त थे ।भोजपुरी फ़िल्म 'वध' महिला प्रधान फिल्म है जिस में विराज भट्ट और रक्षा गुप्ता पहली बार एक साथ अभिनय करते नजर आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वध में विराज भट्ट और रक्षा गुप्ता की केमेस्ट्री काफी बेहतरीन होने वाली है। उनके अलावा फ़िल्म में ग्लोरी मोहन्ता, करिश्मा सैनी, गौरी शंकर, ससिता रॉय ,राज शुक्ला, ओ पी कश्यप, गौरी शंकर, सोनू पांडेय, शौर्य बरनवाल और संजू सोलंकी मुख्य भूमिका में है। संगीत दिया है मधुकर आनंद, डीओपी जहांगीर, प्रचारक संजय भूषण पटियाला और एडिटर जितेंद्र सिंह जीतू है।निर्माता शिवम् बरनवाल व निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव भोजपुरी की सबसे बड़ी बजट की फिल्म ‘वध’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें अभिनेता विराज भट्ट और रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म बेहद एडवेंचर ड्रामा है, जो भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग बड़े–बड़े लोकेशन में 12 अक्टुबर से रात- दिन हो रही है। फिल्म ‘वध’ का निर्माण शिवम बरनवाल कर रहे हैं। निर्माता शिवम बरनवाल ने बताया कि यह फिल्म अन्य फ़िल्मों से हटकर है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के अन्य लोगों को साफ सुथरी फिल्म बनाने के लिये प्रेरणा का काम करेंगी, शिवम् जी ने ये भी कहा कि फिल्म के निर्देशक सोम भूषण जी एक बहुत ही योग्य व्यक्ति है उनका नज़रिया बिल्कुल ही अलग रहता है, महिला प्रधान फिल्म बनाने को लेकर ये भी कहा की समाज में महिलायें बराबर की हक़दार है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में फीस के नाम पर ही हीरो की तुलना में हेरोईन को 50 गुना कम तक फीस दिया जाता है इसको सही करना होगा, एक साथ पूरे परिवार के लोग इस फिल्म को देख सकेंगे... सभी मुख्य कलाकार फिल्म के लिये 3 महीने से भी ज़्यादा समय से कहानी के हिसाब से अपनी तैय्यारी में व्यस्त थे ।भोजपुरी फ़िल्म 'वध' महिला प्रधान फिल्म है जिस में विराज भट्ट और रक्षा गुप्ता पहली बार एक साथ अभिनय करते नजर आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वध में विराज भट्ट और रक्षा गुप्ता की केमेस्ट्री काफी बेहतरीन होने वाली है। उनके अलावा फ़िल्म में ग्लोरी मोहन्ता, करिश्मा सैनी, गौरी शंकर, ससिता रॉय ,राज शुक्ला, ओ पी कश्यप, गौरी शंकर, सोनू पांडेय, शौर्य बरनवाल और संजू सोलंकी मुख्य भूमिका में है। संगीत दिया है मधुकर आनंद, डीओपी जहांगीर, प्रचारक संजय भूषण पटियाला और एडिटर जितेंद्र सिंह जीतू है। #Viraj Bhatt #Bhojpuris biggest budget film Vadh #film Vadh #Raksha Gupta #Raksha Gupta-Viraj Bhatt हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article