Advertisment

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के विवाहित जीवन का एक महीना पूरा हुआ। आलिया की बहन शाहीन के लिए सेलिब्रेशन टाइम!

New Update
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के विवाहित जीवन का एक महीना पूरा हुआ। आलिया की बहन शाहीन के लिए सेलिब्रेशन टाइम!

-शरदराय

अब वैवाहिक जीवन में 25 वां साल, 50 वां सालऔर 60 वें साल की वर्षगांठ- सेलिब्रेशन की बातेंपुरानी हो गयी हैं!

बॉलीवुड मे मनाया जाना शुरू हुआ महीने भर की खुशियों का सेलिब्रेशन!!

जानें इसके पीछे वजह क्या है?

Advertisment

publive-image

कैसी विडंबना है कि इस देश मे जहां विवाह बंधन को जीवन भर के साथ के रूप में देखा जाता है, जहां मरणोपरांत भी पति और पत्नी के रिश्ते जन्म जन्मांतर के होते हैं, इस सोच वाले संस्कार हैं, वहां अब सिर्फ महीने या चंद महीने साथ रहने भर का सेलिब्रेशन किया जाना शुरू हो गया है ! कितनी अजीब बात है न? आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पिछले महीने (14 अप्रैल) को विवाह बंधन में बंधे थे।इनके विवाह का एक महीना पूरा होते ही आलिया की बहन शाहीन ने इस नव जोड़े को विवाह की कामयाबी की बधाई का ट्रीट दिया है। इस ट्रीट में नव विवाहित दंपति के साथ शाहीन और अयान मुखर्जी साथ थे। अयान इस परिवार के कॉमन फ्रेंड हैं और आलिया-रणबीर की साथ आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक हैं। इस महीने भर की खुशी को 'कामयाब शुरुवात' का नाम देनेवाली  शाहीन एक लेखिका हैं जो आज के समय में विवाह के स्थायित्व का मतलब समझती हैं।

publive-image

अपने ही  घर मे पिता और चचेरे भाइयों के विवाह के रिश्ते को प्याज़ के छिलके की तरह उधड़ते देखने वाली शाहीन बॉलीवुड के तमाम सितारों के रिश्ते का स्थायित्व देख चुकी हैं। सच कहें तो सितारोंके रिश्ते की कमजोर डोर को उनके फैन भी जानते हैं की कबतक ? जहांतक रणबीर कपूर की बात है सब जानते हैं कि वे रिश्तों को संभाल कर रख पानेमें कितने ढीले हैं। कभी रणबीर अपनी दोस्त दीपिका पादुकोण के साथ मंगनी होने को लेकर खबरों में रहा करते थे। यही रणबीर कई साल कैटरीना कैफ के साथ थे, लिवइन में रहते थे। न रणबीर दीपिका के हुए (उनको रणवीर सिंह पा लिए) और ना वह कैटरीना के हुए (वह विक्की कौशल की हो गयी)। ऐसे में अगर रणबीर की ज़िंदगी मे आलिया आकर ठहर गयी और बात सिर्फ विवाह तक ही नही पहुची बल्कि वह के बाद कामयाब विवाह के एक महीने गुजर गए तो सेलिब्रेशन तो बनता है न भाई!

publive-image

शायद इसीलिए लोग कहते हैं कि वे दिन गए जब बॉलीवुड सितारे अपनी शादी की सिल्वर जुबली या गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के लिए एक दूसरे के साथ बने रह पाएंगे! कमसेकम आज की जनरेशन के सितारों को देखकर तो ऐसा नही लगता। अबतो एक महीने या एक साल या कुछ साल की शादी की कामयाबी का जशन मनाने का समय है।

Advertisment
Latest Stories