/mayapuri/media/post_banners/e0f6a2aaa766eddcab0e1e1d224385b23caefb93f5a22c44c90c6884b3a42a90.jpg)
रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. वहीं आलिया भट्ट ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग कंप्लीट कर ली है. जिसके बाद वह भारत लौट आई हैं. ऐसे में पति रणबीर कपूर उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर सरप्राइज देने पहुंचे. सरप्राइज मिलने के बाद आलिया भट्ट का रिएक्शन देखने लायक था. आप वीडियो यहाँ देख लें पहले-
https://www.instagram.com/p/Cfzkk4OhLs1/?utm_source=ig_web_copy_link
रणबीर को देखकर एक्साइटेड हुईं आलिया
/mayapuri/media/post_attachments/84dbc02f31686dde02fd80226f4a3852508d1f374d2b932be97deaee7d5cb64a.jpg)
वीडियो में एयरपोर्ट पर मौजूद पैपाराजी आलिया भट्ट को मां बनने की बधाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं आलिया भट्ट उस वक्त एक्साइटेड हो गईं जब पैपाराजी ने कहा कि रणबीर कपूर उन्हें लेने आए हैं. वीडियो में आलिया भट्ट रणबीर कपूर की कार की तरफ दौड़ती नजर आ रही हैं. रणबीर को देख आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह जोर से चिल्लाईं 'बेबी...'. गाड़ी में बैठते ही आलिया ने रणबीर को गले लगाया.
/mayapuri/media/post_attachments/2649cf3788420bf2659d7436a675408a989461593bf9b65a6ce93264e071e21c.jpg)
फिलहाल आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन कुछ लोगों को रणबीर का ये अंदाज पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया है कि वे नशे की हालत में हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/af8618f00c364373b0accfa20449894a1e9b90a2f8071a23a1cc210b26bf7d97.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार साथ नजर आएंगे. इनकी यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)