आखिर किस वजह से रणबीर बनना चाहते थे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान! By Asna Zaidi 02 Jul 2022 | एडिट 02 Jul 2022 07:24 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. फिल्म 'शमशेरा' में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी नजर आएंगे. रणबीर कपूर लगातार अपनी फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में यशराज फिल्म्स ने एक वीडियो जारी किया है जो आरके टेप्स का हिस्सा है. वीडियो में रणबीर कपूर यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख को अपना आइडल मानते हैं. रणबीर कपूर का वीडियो वायरल Watch our hero #RanbirKapoor talk about his favourite heroes and more in RK Tapes - Episode 2. Shamshera releasing in Hindi, Tamil & Telugu. Celebrate #Shamshera with #YRF50 only at a theatre near you. pic.twitter.com/i9Y2xNLl1b— Yash Raj Films (@yrf) July 1, 2022 वीडियो की शुरुआत होती है रणबीर की स्टेटमेंट से, जिसमें वो कहते हैं, "तुम लोग मुझे ढूंढ रहे हो मैं तुम्हारा यहां इंतजार रहा हूं. मैं अमिताभ बच्चन बनना चाहता था, जवान हुआ तब शाहरुख खान बनना था और आखिरकार मुझे रणबीर कपूर बनना पड़ा. बड़े होकर हिंदी फिल्म के हीरो मेरे लाइफ के हीरो बन चुके थे". अपने फेवरेट हीरो से Inspire होकर किए सारे काम! रणबीर ने बताया कि "मैंने जो कुछ भी किया, मैंने कैसे कपड़े पहने, कैसे बोला यह सब मैंने अपने हीरो से Inspire होकर किया. लेकिन जब मैं एक्टर बना तब मैंने उस तरह की फिल्में नहीं चुनी जैसी मेरे हीरो चुनते थे. इसलिए मैंने अपने अंदर के एक्टर को संतुष्ट किया. इसके बाद रणबीर ने बताया कि "जब मैं 12 साल की उम्र का अपना सपना याद करता हूं तो मुझे अभी भी वो सपना अधूरा सा लगता है. इसलिए तो आज तक किसी ने ना ताली मारी, न सीटी". आज भी अपने फेवरेट हीरो के बराबर खुद को नहीं समझते रणबीर? रणबीर कपूर ने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया कि "मैं अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर की दी गई राय से पूरी तरह से सहमत हूं. मुझे याद है मेरे पिता मुझसे कहते थे कि मैं जो फिल्में करता हूं वह अच्छी फिल्में हैं, लेकिन वे मुझे नेशनल स्टार बनाने में मदद नहीं करेंगी. शुक्र है कि मेरी फिल्मों ने काम किया, ऑडियंस ने इसे कभी सराहा. लेकिन अब मुझे समझ में आया कि वो क्या कहना चाहते थे. आज भी जब मैं अपने पसंदीदा हीरो को देखता हूं. तो मैं खुद को उनके बराबर कभी नहीं देखता. वे हमेशा से ऑन और ऑफ स्क्रीन बड़े स्टार हैं. अगर मैं उनके दो प्रतिशत भी हो जाऊं, मेरी जिंदगी सेट हो जाएगी". फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर रहा जबरदस्त! फिल्म 'शमशेरा' की कहानी 1871 के दशक की है. संजय दत्त इसमें विलेन के रोल में हैं और उन्होंने दरोगा शुद्ध सिंह का रोल निभाया है. जो गरीब और लाचार लोगों पर अत्याचार करता है। ट्रेलर की शुरुआत शमशेरा की कहानी से होती है जो यह कहता हुआ नजर आता है कि गुलामी किसी के लिए अच्छी नहीं होती और कोई आपको आजादी नहीं देता। आजादी छीननी ही होगी। बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी. आप रणबीर कपूर की इस वीडियो के बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइए. By- Asna Zaidi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article