Advertisment

सोनी के क्यों उत्थे दिल छोड़ आए में रणधीर और अमृत ने किया 'इना मीना डीका'!

New Update
सोनी के क्यों उत्थे दिल छोड़ आए में रणधीर और अमृत ने किया 'इना मीना डीका'!

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बेहद पसंद किए जाने वाले शो क्यों उत्थे दिल छोड़ आए ने दर्शकों को देश के विभाजन की करीबी झलक दिखाई है। इस शो में प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे सोशल मीडिया सेंसेशंस ज़ान खान और ग्रेसी गोस्वामी को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। दर्शकों का मनोरंजन जारी रखते हुए टीवी की सबसे चहेती जोड़ी अमृत (ग्रेसी गोस्वामी) और रणधीर (जान खान) आने वाले एपिसोड में 'इना मीना डीका' गाने पर डांस करते नजर आएंगे।

Advertisment

इस सीक्वल के बारे में बताते हुए रणधीर का रोल निभा रहे ज़ान खान ने कहा, “इस एपिसोड में रणधीर और अमृत, रानी सा के प्रति प्यार जताते हैं और अपनी खुशी जाहिर करते हुए 'इना मीना डीका' गाने पर डांस करते नजर आएंगे। मुझे पुराने गानों पर डांस करना बहुत अच्छा लगता है। जब हमें इस डांस सीक्वेंस को शूट करने के बारे में बताया तो मैं बहुत उत्साहित हो गया।”

publive-image

आगे बताते हुए अमृत का रोल निभा रहीं ग्रेसी गोस्वामी कहती हैं, “यह एक शानदार रेट्रो सॉन्ग है और इसकी तैयारी करना हमारे लिए बड़ा आसान होता है। ज़ान और मैंने कुछ मूव्स की प्रैक्टिस की और यह सुनिश्चित किया कि पर्दे पर हमारी केमिस्ट्री बढ़िया नजर आए। यह हम दोनों के लिए मजेदार था और मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को भी यह एपिसोड देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना मजा हमें उसकी शूटिंग करते हुए आया।”

देखते रहिए 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए', सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Advertisment
Latest Stories