Advertisment

सोनी टीवी के इंडियन आइडल सीजन 12 में सेट की रौनक बढ़ाएंगे रणधीर कपूर

New Update
सोनी टीवी के इंडियन आइडल सीजन 12 में सेट की रौनक बढ़ाएंगे रणधीर कपूर

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल सीजन 12 में इस वीकेंड सिनेमा के सुनहरे दौर के टैलेंटेड एक्टर रणधीर कपूर का स्वागत किया जाएगा और उनकी मौजूदगी में एक खास जश्न मनाया जाएगा।

इस दौरान सुरीले संगीत और ढेर सारे मनोरंजन से सजी एक शानदार शाम होगी, जहां सभी कंटेस्टेंट्स रणधीर कपूर के चार्टबस्टर हिट गाने पेश करके 'रणधीर कपूर स्पेशल एपिसोड' सेलिब्रेट करेंगे। जहां यह शो अपने फिनाले वीक की ओर बढ़ रहा है, वहीं कंटेस्टेंट्स भी कुछ जबर्दस्त परफॉर्मेंस देने को तैयार हैं।

इस दौरान होस्ट आदित्य नारायण के साथ-साथ जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी गेस्ट रणधीर कपूर के साथ मजेदार चर्चा करते हुए पुरानी यादें ताजा करेंगे और इस सुहानी शाम का मजा लेंगे

देखतेरहिएइंडियनआइडलसीजन 12, हरशनिवारऔररविवाररात 9:30 बजेसिर्फसोनीएंटरटेनमेंटटेलीविजनपर।

Advertisment
Latest Stories