/mayapuri/media/post_banners/89a83506904f3381b9b5e1ee4761fc7e72e26c81b47ec37557542e91ef4c1741.jpg)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने अतरंगी स्टाइल के कारण लगातार सुर्खियां में बने रहते हैं. रणवीर (Ranveer Singh) आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रणवीर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 12 साल हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक दमदार किरदार अदा किए हैं. रणवीर सिंह को फिल्मों में उनके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाना जाता है. चाहे वह पेशवा का किरदार हो या फिर अलाउद्दीन खिलजी का वह हर भूमिका में अपनी अलग छाप छोड़ते हुए नजर आते है. आइए आज उनके बर्थडे के खास मौके पर हम आपको रणवीर की हिट फिल्मों की एक शानदार लिस्ट दिखाते हैं.
1. बैंड बाजा बारात(2010)
/mayapuri/media/post_attachments/0cf7fabd553cdfda44ccb260e8e5ea62ac27e7dbe21cad3c1498daacee08a8ae.jpg)
रणवीर ने 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म से डायरेक्टर मनीष शर्मा ने भी डेब्यू किया था. फिल्म में रणवीर सिंह ने एक छोटे शहर के लड़के की भूमिका निभाई थी. फिल्म 'बैंड बाजा बारात’ में रणवीर ने बिट्टू शर्मा का किरदार निभाया था जिसके बाद वह काफी पॉपुलर हुए थे. फिल्म 'बैंड बाजा बारात’ ने बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ की कमाई थी.
2. गोलियों की रासलीला राम-लीला (2013)
/mayapuri/media/post_attachments/a20daca0adfc28c14d6823db124912097651f9f5005c7e9a3214f65d3ed72032.jpg)
रणवीर सिंह को असली पहचान साल 2013 में 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' से मिली थी. दीपिका पादुकोण के साथ उनकी जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में एक डैशिंग लव स्टोरी थी, जिसने रणवीर को रातों रात सुपरस्टार बना दिया. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की लागत करीब 80 करोड़ की थी. लेकिन फिल्म ने 220 करोड़ की बंपर कमाई की थी.
3. बाजीराव मस्तानी (2015)
/mayapuri/media/post_attachments/e6ec520259ec048af113ba7f0d323a910c69f369478862ffc9a6ee2fa3ab15d7.jpg)
बाजीराव और मस्तानी की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' 2015 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की गई थी. इस फिल्म ने रणवीर के करियर को आगे बढ़ाने का काम किया है. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म में रणवीर ने पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया था और उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आई थीं. हालांकि फिल्म में प्रियंका का भी अहम रोल था. 145 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
4. पद्मावत (2018)
/mayapuri/media/post_attachments/9b8004492f6718103107b74ccd5383b4e5c9eff68adbab6f629df0edd9a5ce86.jpg)
रणवीर को बॉलीवुड इंडस्ट्री का चॉकलेट बॉय कहा जाता है लेकिन साल 2018 में आई 'पद्मावत' में रणवीर सिंह ने सभी को हैरान कर दिया. खिलजी बने रणवीर सिंह को फिल्म की सफलता का श्रेय दिया गया. यहां तक कि उनकी एक्टिंग, स्टाइल और डांस ने भी फैंस को उनका दीवाना बना दिया था. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म लगभग 215 करोड़ की लागत से बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ से अधिक का शानदार कलेक्शन किया था.
5. गली बॉय (2019)
/mayapuri/media/post_attachments/c6078fff395a727e43c9d546b4649eefee3af7d130d532c5d686f22e0b0db2ca.jpg)
'अपना टाइम आएगा...' गाना आज भी फैंस की जुबां पर रहता है. रणवीर 'गली बॉय' में रैपर के रोल में नजर आए थे और फैंस के बीच तहलका मचा चुके थे. 'गली बॉय' में दर्शकों को उनका अंदाज काफी पसंद आया. इस वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. 55 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया.
/mayapuri/media/post_attachments/25d5cc2303f119d7974093494a13aed523e8dfeb97f59e58cd830f40418b07e3.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय रणवीर के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं. फिलहाल वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में बिजी हैं जोकि 23 दिसंबर 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में रणवीर के साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगी. इसके अलावा रणवीर करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे, जिसमें वह आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)