आजकल धारावाहिक 'भावीजी घर पर हैं' Bhabi Ji Ghar Par Hai में उनके बैंकर वाले रोल की बड़ी चर्चा है. कई एपिसोड में चलने वाले इस प्रसंग को दर्शक रूटीन से हटकर मनोरंजक रूप में पसंद करेंगे, ऐसा समझा जा रहा है. रविन्द्र टुटेजा Ravindra Tuteja हमें सैट पर हुई मुलाकात में बताते हैं- “मैं इस धारावाहिक में अलग अलग रोल करता रहता हूं जो किसी भी प्रसंग के साथ आ जाता है.” वह हंसते हैं. “इस बार विभूति के यहां बैंक से एक आदमी आया हुआ है वसूली के लिए. विभूति मिश्रा नही आते और भाभी जी बहाने बनाती रहती हैं.इसबीच बहुत से लोग आते जाते रहते हैं.वह बैंकर मैं हूँ. इसमे एक अलग तरह के रोल करते हुए मजा आया है मुझे.”
Ravindra Tuteja रविन्द्र टुटेजा की पहचान मेरे जहन में एक फिल्म निर्माता के रूप में रही है. वह फीचर फिल्म 'ब्यूटी विद ब्रेन' तथा 'अपरचित शक्ति' के निर्माता हैं और करीब 200 शार्ट फिल्में निर्मित करके बड़े युट्यूबरों में गिने जाते हैं. एक्टिंग में कैसे आगए? पूछने पर वह बताते हैं- “थियेटर करते हुए फिल्म निर्माण का ख्याल आया और शार्ट फिल्में करते हुए एक्टर बन गया.आजकल एक्टिंग करना आसन लग रहा है. अपने घर से कुछ नही लगता. एक्टिंग करो, पेमेंट लो और जाओ.कोई टेंसन नही रहता. रविन्द्र टुटेजा 'भाभीजी' Bhabi Ji Ghar Par Hai धारावाहिक के ऐसे कलाकार हैं जो खाने में तड़के की तरह आते हैं और मजेदार जायका देकर चले जाते हैं पिछले दिनों प्रसारित इस सीरियल का टीवी एंकर लोगों को खूब पसंद आया है तो वही टीवी चैनल दंगल के क्राइम अलर्ट में उनकी की गई पोलिस इंस्पेक्टर की चैलेंजिंग भूमिका को भो लोगों ने काफी पसंद किया है. वह 5-6 फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं जो आनेवाली हैं.”
अपने निर्माता रूप को पीछे छोड़ आने की वजह वह बताते हैं- "फिल्म मेकिंग छोड़ा नही है बस कुछ समय के लिए अपने पहले शौक से जुड़ गया हूं. कानपुर से मुम्बई एक्टर बनने ही आया था, यहां वालों का रवैया पसंद नही आया तो वापस चला गया. दुबारा आया तो फिल्म बनाने की तैयारी करके. एक फिल्म बनाया "ब्यूटी विद ब्रेन”. फिल्म का रेस्पॉन्स अच्छा रहा. इसके बाद मैंने दूसरी फिल्म बनाया "अपरिचित शक्ति". इसमें हमने राजपाल यादव को हीरो बनाया. कोरोना लगने के बाद तमाम निर्माता सफर किये हैं उनमे एक मैं भी हूं. राजपाल मेरे अच्छे मित्र हैं. उनके कहने पर मैंने 'अपरचित शक्ति' में एक रोल किया था. इस बीच मे शार्ट फिल्मों का दौर चल पड़ा, मैंने करीब 200 शार्ट फिल्में बनाया और उनमे एक्टिंग किया है."
"फिल्म इंडस्ट्री में मेरे शुरुवाती अनुभव खराब थे जिससे मैंने बहुत कुछ सीखा है. फिल्म मेकिंग की पूरी जानकारी लिया जो मेरे एक्टर रूप को काम आरहा है." टुटेजा को निगेटिव भूमिकाओं में रुचि ज्यादा है पर वे उतने ही सहज कॉमेडी रोल करने में तथा भावुकता भरे रोल करने में भी हैं. 'भाभीजी घर पर हैं' Bhabi Ji Ghar Par Hai में उनकी छोटी मगर असरदार भूमिकाओं को लोग पसंद कर रहे है.