Advertisment

सोनी टीवी के इंडियन आइडल सीजन 12 में इस वीकेंड आएंगी रीना रॉय

New Update
सोनी टीवी के इंडियन आइडल सीजन 12 में इस वीकेंड आएंगी रीना रॉय

संगीत की धुनों से सजी एक मनोरंजक शाम, कुछ खास मेहमान और ढेर सारे मनोरंजन के साथ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इंडियन आइडल सीजन 12 हर वीकेंड लगातार कुछ न कुछ नया परोस रहा है। इस वीकेंड इस शो में मशहूर एक्टर रीना रॉय को सेलिब्रेट किया जाएगा, जहां उन्हें समर्पित एक स्पेशल एपिसोड होगा।

Advertisment

publive-image

बेहद खूबसूरत और उत्साही अभिनेत्री रीना रॉय, इस वीकेंड अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जैसे जजों के साथ शामिल होकर इस वीकेंड का मजा लेंगी। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके गेस्ट और जजों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

publive-image

आगे होस्ट आदित्य नारायण अपने खास अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस वीकेंड एक खास शाम का गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए, जो आपके दिल को खुशियों से भर देगा।

देखतेरहिएइंडियनआइडलसीजन 12, हरवीकेंडरात 9:30 बजेसिर्फसोनीएंटरटेनमेंटटेलीविजनपर

Advertisment
Latest Stories