/mayapuri/media/post_banners/86f31448132fe0210d03220a4db110387a0751f0bae8aea2ca84bcc7e63c5dc4.jpg)
सोनी पर टेलीकास्ट होने वाला शो इंडियन आइडल पर अभिनेत्री रेखा(Rekha) की उपस्थिति ने एक अलग की एनर्जी ला दी। शो के शुरूआत में ही जब होस्ट जय भानूशाली ने रेखा से पूछा कि “रोखा जी कभी आपने देखा है कि कोई औरत इतनी पागल हो रही है किसी आदमी के लिए, वो भी शादीशूदा आदमी के लिए?
इसपर रेखा(Rekha) जवाब देती हैं कि “मुझसे पूछये न।“ इससे पहले की कोई इसपर रिएक्ट करता उन्होंने फिर कहा “मैंने कुछ नहीं कहा।” उसके बाद सब शौक हो गए और हंसने लगे। रेखा का इशारा किस तरफ था ये तो हम नहीं जानते लेकिन इंस्टाग्राम पर फैंस ने अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए कहा कि रेखा जी आज भी आपको याद करती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/65d8855cc2fe0defb899cb270680ca9ba9501bd5b515ab107594861d5ebff66d.jpg)
रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को एक समय में काफी पसंद किया जाता था। दोनों ने साथ में कई फिल्में जैसे- मिस्टर नटवरलाल, सुहाग, दो अंजाने, मुक्कदर का सिकंदर, अलाप में नजर आ चुके हैं। लेकिन दोनों की साथ में आखरी फिल्म सिलसिला थी जिसमें रेखा और अमिताभ के साथ जया बच्चन और संजीव कुमार भी नजर आए थे।
/mayapuri/media/post_attachments/0db39738ef403dc228136388afbac5f3244f129abe85fd38c8f4658e4f3ba977.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)