/mayapuri/media/post_banners/a9e75d140061ed8c959b961e5dd3b8d047114495b98cb0b6dc6bd0129fff28d0.jpg)
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) का रिश्ता इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. 14 जुलाई 2022 को ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग अपनी फोटो शेयर कर लिखा कि वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस खबर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर सभी तरह- तरह के रिएक्शन देने लगे. कई लोग सुष्मिता को ट्रोल कर रहे थे, वहीं कई लोग उनकी चॉइस पर उंगली उठा रहे थे कि उन्होंने ललित मोदी को पार्टनर के तौर पर कैसे चुना. लोग ये भी अटकलें लगा रहे थे कि कहीं ललित और सुष्मिता शादी करने तो नहीं जा रहे? ख़बरों की मानें तो अब सुष्मिता सेन के एक्स- बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने इस रिलेशन पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
इन्स्टाग्राम पोस्ट से लगा रहे लोग अंदाजा!
/mayapuri/media/post_attachments/b96e557bd5fb28f8ce134fe28c28073a258e51478095a55bf3452da5c9f27265.jpg)
सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते की खबर आने के बाद रोहमन शॉल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "किसी पर हंसने से अगर तुम्हें सुकून मिल जाए तो हंस लेना, क्योंकि परेशान वो नहीं तुम हो". इस पोस्ट के साथ ही सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने लिखा, "प्यार फैलाओ, नफरत नहीं".
https://www.instagram.com/p/CX00BhHMn7D/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें कि रोहमन और सुष्मिता ने एक-दूसरे को 3 साल तक डेट किया, लेकिन दिसंबर 2021 में दोनों अलग हो गए. इसकी खबर देये हुए सुष्मिता ने अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया था, “हमने दोस्तों की तरह शुरुआत की थी, और हम आज भी दोस्त हैं. रिश्ता बहुत पहले खत्म हो चुका था, प्रेम आज भी है”.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)