/mayapuri/media/post_banners/ce0598a3b24fc1e3985a136baac1077ea1bbd1fbdc4be89ef5daa8feae8ff2dc.jpg)
डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म 'RRR' में साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त परफॉर्मेंस का डंका विदेश में भी बज रहा है. भारत के अलावा दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है RRR. अब इस फिल्म ने एक और झंडा गाड़ दिया है.
दरअसल, हाल ही में हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने 2022 मिडसीजन अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा की थी. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 'RRR' हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है.
ट्वीट कर शेयर की जानकारी
Happy to see #RRRMovie nominated for Best Picture @HCACritics 🤩🤩❤️ #RRRhttps://t.co/i7QJshKlNR
— RRR Movie (@RRRMovie) June 28, 2022
फिल्म 'RRR' की टीम ने 28 जून को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फैन्स को यह खुशखबरी दी है. इस ट्विटर हैंडल ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित 'RRR' को देखकर खुशी हुई". बता दें, हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन मुख्य रूप से कैलिफोर्निया में स्थित क्रिटिक्स का एसोसिएशन है. ये मिडसीजन अवॉर्ड्स 2022 के पहले हाफ में बनाई गई सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की पहचान के लिए दिया जाता है. यह अवॉर्ड उन फिल्मों के लिए है, जिन्हें अमेरिकी क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस बार ‘RRR’ के साथ इस कैटेगरी में ‘द बैटमैन’ (The Batman ), ‘टर्निंग रेड’ (Turning Red), ‘टॉप गन मैवेरिक’ (Top Gun Maverick) जैसी फिल्में शामिल हैं.
देश में 'RRR' ने की ताबड़तोड़ कमाई
मल्टी स्टारर फिल्म 'RRR' का सभी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. रिलीज के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की. आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में इस फिल्म ने 772.1 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म 'RRR' 24 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बता दें फिल्म 'RRR' की कहानी सीताराम राजू और कोमाराम भीम नाम के दो स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है. फिल्म 'RRR' को हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया है.
असना जै़दी