Advertisment

एक बार फिर साथ म्यूजिक वीडियो में नज़र आएंगे रुबीना और अभिनव

New Update
एक बार फिर साथ म्यूजिक वीडियो में नज़र आएंगे रुबीना और अभिनव

बिग बॉस 14 के फेमस कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आने वाले हैं। इसकी जानकारी रुबीना से इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर दी है। इस तस्वीर में रुबीना को वाइट कलर के फ्लोरल सूट में देख सकते हैं। रुबीना के साथ इस तस्वीर में अभिनव भी दिख रहे हैं। वो पिंक कलर के शर्ट और ब्लू जीन्स में नज़र आ रहे हैं।

Advertisment

इस तस्वीर को शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा- “आपके अनुमान धमाकेदार थे……. हम @ashukla09 ने कुछ बहुत ही खास पर काम किया, @vishalmisraofficial की खूबसूरत आवाज में हमारा अपकमिंग सॉन्ग।@vyrloriginals पर जल्द ही आ रहा है। #बने रहें। @poojasinghgujral @tru_makers”

इस गाने को विशाल मिश्रा गाने वाले हैं। ये सॉन्ग जल्द ही vyrloriginals यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगा।

बिग बॉस 14 में साथ में एंट्री करने वाले इस कपल ने शुरू से अंत तक एक दूसरे का साथ बनाए रखा। दोनों शो पर एक दूसरे के ताकत बने हुए थे। इस दौरान रुबीना ने खुलासा किया कि बिग बॉस में आने से पहले वो दोनों डाइवोर्स लेने वाले थे। लेकिन एक दूसरे को इतना वक्त देने के बाद दोनों का रिश्ता मजबूत हो गया और अब वो साथ हैं। इससे पहले भी दोनों साथ एक वीडियो में नजर आ चुके हैं जिस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया था।

Advertisment
Latest Stories