Rubina Dilaik करने जा रही है फिल्में में एंट्री, पलाश मुछल की फिल्म में आएंगी नज़र By Pragati Raj 19 Jul 2021 in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर बिग बॉस 14 विनर और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए तैयार है। जी हां वो पलाश मुछल की फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी नजर आएंगे। इसकी जानकारी देते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया- “रुबीना दिलैक ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया... संगीतकार # पलाश मुछल - जो #अर्ध के साथ निर्देशक बने - ने फिल्म के लिए #रुबीना दिलैक को साइन किया है... #पलाश ने प्रोजेक्ट के लिए #हितेन तेजवानी को भी साइन किया है... #अर्ध सितारे #राजपाल यादव... फिल्मांकन सितंबर 2021 से शुरू होता है।” फिल्म का नाम अर्ध है जिसकी शुटिंग सितंबर से शुरू की जाएगी। बात करें रुबीना की तो वो जी टीवी के सीरियल छोटी बहु से अपना डेब्यू किया था। उनके रोल को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद कलर्स के सीरियल शक्ति से वो और अधिक पॉपुलर हुई। पिछले साल बिग बॉस 14 में उनके दमदार अवतार के कारण उनकी फैंस फॉलोइंग काफी बढ़ गई। इसकी वजह से वो शो की विनर बन पाई। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ म्यूजिक वीडियो भी बनाया।अब वो फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। #Palaash Muchhal #Hiten Tejwani #Rubina Dilaik #films हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article