Advertisment

Rubina Dilaik करने जा रही है फिल्में में एंट्री, पलाश मुछल की फिल्म में आएंगी नज़र

New Update
Rubina Dilaik करने जा रही है फिल्में में एंट्री, पलाश मुछल की फिल्म में आएंगी नज़र

बिग बॉस 14 विनर और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए तैयार है। जी हां वो पलाश मुछल की फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी नजर आएंगे।

Advertisment

इसकी जानकारी देते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया- “रुबीना दिलैक ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया... संगीतकार # पलाश मुछल - जो #अर्ध के साथ निर्देशक बने - ने फिल्म के लिए #रुबीना दिलैक को साइन किया है... #पलाश ने प्रोजेक्ट के लिए #हितेन तेजवानी को भी साइन किया है... #अर्ध सितारे #राजपाल यादव... फिल्मांकन सितंबर 2021 से शुरू होता है।”

फिल्म का नाम अर्ध है जिसकी शुटिंग सितंबर से शुरू की जाएगी। बात करें रुबीना की तो वो जी टीवी के सीरियल छोटी बहु से अपना डेब्यू किया था। उनके रोल को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद कलर्स के सीरियल शक्ति से वो और अधिक पॉपुलर हुई।

पिछले साल बिग बॉस 14 में उनके दमदार अवतार के कारण उनकी फैंस फॉलोइंग काफी बढ़ गई। इसकी वजह से वो शो की विनर बन पाई। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ म्यूजिक वीडियो भी बनाया।अब वो फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

Advertisment
Latest Stories