Advertisment

सचेत और परम्परा ने अपने ओरिजिनल मिक्स, 'मीरा के प्रभु' के माध्यम से तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सचेत और परम्परा ने अपने ओरिजिनल मिक्स, 'मीरा के प्रभु' के माध्यम से तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स

1 मिनट लंबे इस वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी और लाखों फैंस ने इसके कम्प्लिट वर्शन की मांग की

जब से कम्पोजर जोड़ी, सचेत और परंपरा टंडन ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू किया है, उनके सोशल मीडिया के लिए ओरिजिनल मिक्स और यहाँ तक कि उनके डेली बेंटर भी घरेलू नाम बन गए हैं, और प्रत्येक रील तेजी से वायरल हो रही है। इस सॉन्ग ने 7 दिनों में इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं और 20,000 से अधिक रील्स के साथ यह एक ऑनलाइन सेंसेशन बन गया है।

'मीरा के प्रभु' नामक उनके लेटेस्ट ओरिजिनल मिक्स ने 7 दिनों की अवधि में 20 मिलियन से अधिक व्यूज पार कर लिए हैं। इतना ही नहीं, इस सॉन्ग का उपयोग करके इंस्टाग्राम पर 20,000 से अधिक रील्स बनाई गई हैं, और पॉजिटिव रिव्यूज तथा कमेंट्स सॉन्ग के अपलोड होने के बाद से नॉन स्टॉप हैं। सचेत और परम्परा ऐसे सॉन्ग्स को कम्पाइल करने, एक-दूसरे के साथ समय बिताने और इस कठिन समय में ऑडियंस को भरपूर एंटरटेन करने में व्यस्त हैं।

सचेत और परम्परा ने अपने ओरिजिनल मिक्स,

Advertisment
Latest Stories