Salman Khan ने फ़िल्म कभी ईद कभी दिवाली का बदला नाम

author-image
By Pragati Raj
New Update
Salman Khan ने फ़िल्म कभी ईद कभी दिवाली का बदला नाम

फ़िल्म राधे की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सुर्खिया बटोर रहे थे। अब खबर आ रही है कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' का नाम बदलकर 'भाईजान' कर दिया गया है। फरहाद सामजी द्वारा अभिनीत यह फिल्म 2022 की दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

इसमें अभिनेत्री पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में आयुष शर्मा और जहीर इकबाल भी नजर आएंगे। फ़िल्म की शूटिंग नवंबर 2021 में शुरू होने की उम्मीद है साथ ही फ़िल्म से सलमान का पहला लुक इस साल जुलाई में बकरीद पर जारी होने की उम्मीद है।

इसके अलावा सलमान खान से जुड़ी एक और खबर आ रही है सलमान अपने काम करने का तरीका बदलने वाले हैं। जी हां वो अब मसाला फ़िल्म कम करेंगे और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में करेंगे। साथ ही वो अजय देवगन और राजकुमार गुप्ता के साथ काम करेंगे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ नज़र आएंगे। किक 2 में जैकलीन फर्नान्डीज के साथ और फ़िल्म अंतिम-द फाइनल ट्रुथ में नज़र आएंगे जिसे महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं।

Latest Stories